Posts

Showing posts from July, 2010

काम आई सहायता

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् ने एक कपूत को विकलांग स्कूटर वाहन प्रदान किया । जिससे अब मैं चलने लायक हो गया । इसके लिया विकलांग चेतना परिषद् के प्रांतीय अध्यक्ष रामानंद अग्रवाल जी डॉ डीपी अग्रवाल भैया सत्येन्द्र अग्रवाल, अनुराधा दुबे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय व मेरे बड़े भैया गिरीश पंकज तथा डॉ सुधीर शर्मा जी सहित तमाम मित्रों ने भरपूर सहयोग किया । इसके लिया रायपुर के प्रेस क्लब के सभी भाइयों हरिभूमि परिवार , व शुभचिंतकों का हार्दिक आभार । धन्यवाद