Posts

Showing posts from May, 2011

ये रहा सबसे बड़े जिमीकंद का फूल !!!!!!!!!!!!!!!!

Image

जिमीकंद का सबसे बड़ा फूल / यैसा फूल देखा है क्या?????

यह जिमीकंद छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव के ग्राम चिखालापुती कि श्रीमती धनाराजी शुक्ल के घर पर मिला। दरअसल उन्होंने इसको खाने के लिए ख़रीदा था। मगर इसमें फूल आता देख इसको रख दिया.बाद में इसमें यह फूल निकला । जिसे आप देख रहे हैं।