भेंट मुलाक़ात छत्तीसगढ़ के बसना के प्रतिष्ठित किसान चमार सिंह पटेल कही अनकही हिंदी दैनिक के कार्यालय आए जहां एडिटोरिअल चीफ आर पी सिंह से मुलाकात की . कुछ दिनों पहले इन्हीं के खेतों को देखने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण अडवानी व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह गए थे ..
दावों को दुलत्ती लाला बोले देखकर मोटर की रफ़्तार , क्या खाकर दौड़ा रहे हैं ये मोटर कार.. हैं ये मोटर कार देखिये इनका बुत्ता , बीच ट्रैक पर आ धमका एक देसी कुत्ता.. कह कपूत कविराय लगाकर मुंह पर ताला बोरिया- बिस्तर बाँध वहां से खिसके लाला..