दोस्तों !डौंडिया खेड़ा के महाखाजाने पर हमारा भी हक है !
साढ़े 6 सौ साल पुरानी रियासत डौंडिया खेड़ा के जमींदार विशेश्वर सिंह के बेटे प्रोफेसर लाल अमरेन्द्र सिंह के मुताबिक ये खजाना राम बख्श के पूर्वज महाराज त्रिलोकचंद का है. प्रोफेसर लाल अमरेंद्र सिंह की मानें तो ये खजाना 16वीं शताब्दी में यहां राज करने वाले महाराज त्रिलोकचंद ने जुटाया था. और हम भी उन्हीं त्रिलोकचंद महाराज के वंशज हैं। लिहाजा उस खजाने पर तो हमारा भी हक बनता है न ?