Posts

Showing posts from March, 2015

मित्रों... रामनवमी को मेरे अजीज दोस्त...रायपुर के अशोका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. ए. सुरेश कुमार और डॉ. रत्ना अग्रवाल तथा डॉ. संजय एन. पाटिल और डॉ. पीएसआर मूर्ति की टीम ने उत्तर मध्य भारत में पहली बार एक महिला के अंडाणुओं में से कोशिका द्रव्य निकाल कर दूसरे स्वस्थ अंडाणु में स्थानांतरित करने की तकनीक विकासित की। पूरी टीम को हार्दिक बधाई। डॉ. ए . सुरेश कुमार ने छत्तीसगढ़ को ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर मध्य भारत की जनता को अपनी सफलता समर्पित की है। इससे उन महिलाओं को लाभ मिलेगा जिनकी उम्र तो ज्यादा हो गई मगर वे मां बनने से वंचित हैं।

Image

मित्रों... नवरंग काव्य मंच द्वारा मंजर आम के आए कार्यक्रम का आयोजन वृंदावन हाल में किया गया। इसमें मुझे भी भाई राजेश जैन राही ने आमंत्रित किया था। जहां मैंने भी लंबे अर्से बाद काव्यपाठ किया।

Image