Posts
Showing posts from January, 2014
मित्रों आज यानी 4 जनवरी 14को मैं सत्या साई संजीवनी अस्पताल रिपोर्टिंग के लिए गया था तो हमारे कैमरा पर्सन अशोक साहू भैया ने गेट पर ही रोक दिया और ये तस्वीर खींच ली!
- Get link
- X
- Other Apps
रायपुर के चारों प्रेस क्लबों के अध्यक्षों से एक बूढ़े पत्रकार की गुहार
- Get link
- X
- Other Apps
साहब .....! मजीठिया नहीं तो कम से कम मणिसाना वेतन बोर्ड की दर से ही इन छोटे भाइयों को कम से कम वेतन दिला दो बड़ी कृपा होगी! आख़िर अब तो बुद्धिजीवी बन जाइए श्रमज़ीवी कब तक कहलाकरअपना खून चुसवाते रहेंगे?भैया कुछतो कीजिए बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं बेचारे ........आपके सहारे अब अपने ठुकराया तो फिर सोचिए फिर ये कहाँ जाएँगे?
पुलिस और पत्रकारों के महामिलन पर एक खूसट की खुन्नस
- Get link
- X
- Other Apps
पत्रकार अपनी लाइन से हटते जा रहे हैं मगर पुलिस वाले अपनी अकड़ नहीं छोडते! अभी-अभी बीते दिनों छत्तीसगढहुए एलेकशन की बात है किसी मंत्री की शह पर मीडिया की गाड़ी में जबरिया दारू रखी जाती है और उनको फँसाया जाता है!मंत्री का रसूख थाने के मुलाज़िमों पर इस कदर हावी था की बेचारे पत्रकारों को हाईकोर्ट से जमानत करवानी पड़ी! उन्हीं की दूसरी करतूत ये भी है कि एक मंत्री की खरीदी सैकड़ों एलेकट्रानिक वोटिंग मशीनें एक खेत में मिलती हैं और वही पुलिस और पार्टी वाले 15 दिनों तक जाँच के नाम पर मामला लटकते रहे और बाद में अग्यात लोगों पर मामला दर्ज़ कर मंत्री जी को निर्दोष करार दे दिया जाता है सवाल ये है की कैसे ? अब अगर इसके बाद भी पत्रकार दाँत निपोरते हैं तो उनके ग्यान और उनकी सहनशीलता को प्रणाम!!!!!!!! शायद यहाँ वरिष्ठता इसी को मानते हैं!!!!!!!!!!!
मित्रों .... आप सभी को नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएँ ... 1जनवरी के अंक में प्रकाशित मेरी त्वरित टिप्पणी--
- Get link
- X
- Other Apps