वाह रे बिलासपुर के रेलवे अधिकारी.....
पहले उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के परिजनों को रिजर्वेशन को लेकर परेशान किया,और अबकी बार तो प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों तक को संकट में डाल दिया। इन जांबाज अधिकारियों ने नरेंद्र मोदी की बुलेट प्रूफ कारों को भी रोकने से गुरेज़ नहीं किया लिहाजा प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को परिवर्तित किया जा सकता है। इतने के बाद अब जांच के नाम पर नाच शुरू है और हो रही है ता-ता-थैया।