Posts

Showing posts from May, 2015

वाह रे बिलासपुर के रेलवे अधिकारी.....

Image
पहले उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के परिजनों को रिजर्वेशन को लेकर परेशान किया,और अबकी बार तो प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों तक को संकट में डाल दिया। इन जांबाज अधिकारियों ने नरेंद्र मोदी की बुलेट प्रूफ कारों को भी रोकने से गुरेज़ नहीं किया लिहाजा प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को परिवर्तित किया जा सकता है। इतने के बाद अब जांच के नाम पर नाच शुरू है और हो रही है ता-ता-थैया।

ऐसे मानवाधिकार पर धिक्कार

Image
नक्सलियों ने जबरन लगाई जनअदालत में जिस निर्दोष सदाराम की पीटने के बाद गला रेतकर हत्या की। उसके बाद कोई भी मानवाधिकारवादी कुछ नहीं बोला, मगर जैसे ही पुलिस बल के जवान बीस नक्सलियों को मार गिराते हैं तो इन निकम्मों के पेट में दर्द पैदा हो जाता है। चले आते हैं थोबड़ा उठाए....वास्तव में खेत, खलिहार, किसान, जवान और इंसान के सबसे बड़े दुश्मन हैं। ऐसे गद्दारों पर सरकार को विधि सम्मत कार्रवाई तत्काल करनी चाहिए।

हवा में उड़ा सरकार का दावा

Image
जी हां छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारियों का दावा शुक्रवार को आए तूफान में उड़ गया। इसके शिकार बने 57 लोग घायल बताए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने 53 के घायल होने की पुष्टि भी कर दी है। दावा था कि ये डोम हवा में नहीं उड़ सकता। डोम आज तूफान में उड़ गया। इसके चलते ही प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भी स्थगित हो गया। फोटो में आप खुद ही देख लीजिए।