वैज्ञानिकों ने अब तक का सबसे छोटा वायरलेस टेम्प्रेचर सेंसर बनाने में सफलता हासिल की है। मात्र दो वर्ग मिलीमीटर वाले सेंसर का वजन महज 1.6 मिलीग्राम है। इसे पेंट के साथ दीवार पर लगाया जा सकता है। रेडियो तरंगों पर चलने वाले इस सेंसर को चलाने के लिए न तो तार और न ही बैट्री की जरूरत पड़ेगी। सेंसर रेडियो तरंग से ऊर्जा प्राप्त करेगा।
लोग डॉक्टर्स को दूसरा भगवान कहते हैं मगर छत्तीसगढ़ के कुछ अमीरपुत्र डॉक्टर्स इस पेशे को कलंकित करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। शनिवार की शाम वह मेकॉज परिसर में एक आदिवासी युवक काका गनपत (35) जिसे लीवर की गंभीर बीमारी थी उसे अस्पताल से रेफर कर दिया। बूढ़े बाप के पास इतने पैसे नहीं बचे थे कि वो बेटे को कहीं और ले जा पाता। लिहाजा अस्पताल परिसर में ही उस आदिवासी की मौत हो गई। सबसे बड़ा सवाल तो ये कि उसकी मौत का असल दोषी कौन है? और क्या मेकॉज प्रबंधन ऐसे दोषी डॉक्टर की डिग्री पर रोक लगा कर उसे जेल के सीखचों के पीछे भेजना सुनिश्चित करेगा?