Posts

Showing posts from September, 2024

पेजर ब्लाॅस्ट का वाॅयनाड कनेक्शन: घर्र-घर्र फिर धांय-धांय उसके बाद हाय-हाय

Image
  रायपुर। पेजर ब्लाॅस्ट का वाॅयनाड कनेक्शन : 17 सितम्बर को लेबनान में हुए पेजर ब्लाॅस्ट का वाॅयनाड कनेक्शन सामने आया है।  इसमें केरल के वाॅयनाड का मूल निवासी रिनसन जोस का नाम सामने आ रहा है।  लेबनान में 17  सितम्बर को 3000 पेजर्स में अचानक घर्र-घर्र की बीप बजी और फिर उसके बाद ये धमाके के साथ फट गए।  उसके बाद मौके पर हाय-हाय की आवाजें आने लगीं। इसमें कुल 19 लोगों की मौत हुई थी और 3 हजार लोग घायल हुए थे।  इस हमले में मारे गए ज्यादातर लोग हिजबुल्लाह के लड़ाके बताए जा रहे हैं। जो इजरायल की खतरनाक  एजेंसी मोसाद के डर से पेजर का  इस्तेमाल किया करते थे।   पेजर ब्लाॅस्ट का वाॅयनाड कनेक्शन: कैसे इसे भी समझें दरअसल हिजबुल्लाह के लड़ाकों को जिस कंपनी ने पेजर्स की सप्लाई की थी, उसका नाम नाॅटा्र ग्लोबल कंपनी बताया जा रहा है। इसका मालिक रिनसन जोस मूलरूप से भारत के केरल राज्य के वाॅयनाड का निवासी बताया जा रहा है।  ये वही वाॅयनाड है जहां से पहले राहुल गांधी सांसद हुआ करते थे।  आइए डालते हैं तमाम जरूरी बातों पर एक नजर  अचानक  हुए पेजर धमाकों से लेबनान की सरकार भी परेशान   नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड  ने की थी