पेजर ब्लाॅस्ट का वाॅयनाड कनेक्शन: घर्र-घर्र फिर धांय-धांय उसके बाद हाय-हाय

 




रायपुर। पेजर ब्लाॅस्ट का वाॅयनाड कनेक्शन : 17 सितम्बर को लेबनान में हुए पेजर ब्लाॅस्ट का वाॅयनाड कनेक्शन सामने आया है।

 इसमें केरल के वाॅयनाड का मूल निवासी रिनसन जोस का नाम सामने आ रहा है। 

लेबनान में 17  सितम्बर को 3000 पेजर्स में अचानक घर्र-घर्र की बीप बजी और फिर उसके बाद ये धमाके के साथ फट गए।

 उसके बाद मौके पर हाय-हाय की आवाजें आने लगीं। इसमें कुल 19 लोगों की मौत हुई थी और 3 हजार लोग घायल हुए थे। 

इस हमले में मारे गए ज्यादातर लोग हिजबुल्लाह के लड़ाके बताए जा रहे हैं। जो इजरायल की खतरनाक  एजेंसी मोसाद के डर से पेजर का  इस्तेमाल किया करते थे। 


 पेजर ब्लाॅस्ट का वाॅयनाड कनेक्शन: कैसे इसे भी समझें

दरअसल हिजबुल्लाह के लड़ाकों को जिस कंपनी ने पेजर्स की सप्लाई की थी, उसका नाम नाॅटा्र ग्लोबल कंपनी बताया जा रहा है। इसका मालिक रिनसन जोस मूलरूप से भारत के केरल राज्य के वाॅयनाड का निवासी बताया जा रहा है।

 ये वही वाॅयनाड है जहां से पहले राहुल गांधी सांसद हुआ करते थे। 


आइए डालते हैं तमाम जरूरी बातों पर एक नजर 




अचानक  हुए पेजर धमाकों से लेबनान की सरकार भी परेशान 

 नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड  ने की थी इन पेजर्स की  सप्लाई 

रिनसन जोस है इस कंपनी का असली  मालिक 

रिनसन जोस केरल के वायनॉड का है मूल निवासी 

पेजर धमाकों के बाद से परिजनों से नहीं किया कोई बात  

रिनसन MBA करने के बाद नॉर्वे चला गया था

आखिरी बार नवंबर 2023 में आया था अपने गांव

सूत्रों की मानें तो रिनसन अभी अमेरिका में है

 रिनसन के पिता मूथेडम जोस मनांथावड़ी गांव में  हैं दर्जी 

बुल्गारियन  राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने दी  रिनसन जोस को क्लीन चिट

कंसल्टिंग की CEO क्रिस्टियाना बार्सोनी सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर 

शक के दायरे में 7 भाषाओं की जानकार हंगेरियन CEO

प्रैक्टिकल फिजिक्स में PhD है क्रिस्टियाना बार्सोनी

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव