Posts
Showing posts from May, 2014
क्या कोई मुझे बताएगा की एसी में कितने ग़रीब यात्रा करते हैं?
- Get link
- X
- Other Apps
इससे बढ़िया चुटकुला मैंने अपनी जिंदगी में नहीं सुना...! रेलवे द्वारा यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए कुर्ला-पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस एवं पुरी-शिर्डी-पुरी एक्सप्रेस में एक-एक प्रथम श्रेणी एसी कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया है। क्या कोई मुझे बताएगा की एसी में कितने ग़रीब यात्रा करते हैं?
आर.पी. सिंह की दो टूक-
- Get link
- X
- Other Apps
सीधा सवाल देश की सरकार से बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ देश में लोगों की जिंदगी से ऐसा खिलवाड़ कर रहे हैं कि उनकी दोनों ओर से चाँदी हो रही है! पहले कीटनाशक बेंच कर लोगों को बीमार करते हैं और फिर दवाई बेंच कर दोनों ओर से कमाई करते हैं! हम भारतीय दो तरफ़ा ठगे जा रहे हैं! सबसे बड़ा सवाल तो ये की फिर वही पेस्टीसाइड वो खुद क्यों प्रयोग नहीं करते? सरकार ऐसी कंपनियों के व्यवसाय पर रोक क्यों नहीं लगाती?
आर.पी. सिंह की दो टूक
- Get link
- X
- Other Apps
कारपोरेट घरानों के पोषित पत्रकारों से एक सीधा सा सवाल...क्या मजीठिया आयोग की रपट खबर नहीं है? अगर है तो किसने कितने मिनट का समय दिया? एक इलेक्ट्रानिक मीडिया हाउस ने जब थोक में 250 पत्रकारों को बाहर का रास्ता दिखाया तो उसे कितने मिनट का समय दिया गया? क्या ये समाचार नहीं थे? क्या यही मीडिया की पारदर्शिता है अगर हाँ तो फिर नमन है ऐसी गई बीती पत्रकारिता को!
पीलिया की बेहतरीन दवाई
- Get link
- X
- Other Apps
श्योनक की छाल को 25 ग्राम लेकर मिट्टी के बर्तन में रात को भिगो दें, सुबह उसको खूब मसल कर छानकर रख लें, पहले रोगी को एक मटर के दाने बराबर देशी कपूर की गोली बना कर निगलवा दें! उसके बाद श्योनक की छाल के छाने रस को पीला दें! सिर्फ़ 5 दिन में पीलिया भाग जाएगा! ऐसा आयुर्वेद में उल्लेख मिलता है! श्योनक की छाल आयुर्वेद के समान बेंचने वालों की दुकान पर आसानी से मिल जाएगी!