बाबा तुलसीदास जी रामचरित मानस में लिख कर चले गए कि -भांड़, भतीजा, भांजा, भउज, भट्ट भूमिहार, तुलसी छहों भकार से सदा रह्या होशियार। अर्थात मजाकिया, भतीजा, भांचा, भाभी, हरबोल यानि जो राजदरबारों के गायक हुआ करते थे, और बिहार में एक जाति होती है भूमिहार, इन छहों से होशियार रहने की सलाह दे गए बाबा तुलसीदास। ऐसा ही एक मामला सामने आया सूरजपुर के कल्याणपुर में जहां एक 85 साल की महिला की मौत हो गई। उसकी दो बेटियां थीं पति ने अपनी सारी जमीन अपने भांजों के नाम कर दी। खुद अपने भतीजे के पास रहते थे। घटना 5 दिनों पहले की बताई जाती है। जब चाची भी चल बसीं। तो भतीजे ने निश्चय किया कि जब तक उसकी बहनें उसको सड़क के किनारे की 5 डिसमिल जमीन नहीं देंगी वो चाची की चिता को मुखग्रि नहीं देगा। बस फिर क्या था मां की मौत की खबर पाकर बेटियां पहुंची और शुरू हो गया झगड़ा। वो भी हल्का नहीं काफी तगड़ा। इसको सलटाने के लिए पंचों ने पंचायत तक की मगर लड़का टस से मस नहीं हुआ। उसकी तो बस एक ही रट थी 5 डिसमिल जमीन। आखिरकार थक हार कर 48 घंटे बाद बेटियों ने वो जमीन उस लालची भाई को दी, तब जाकर उसने अपनी चाची की चिता को मुख...
Comments