पीलिया की बेहतरीन दवाई
श्योनक की छाल को 25 ग्राम लेकर मिट्टी के बर्तन में रात को भिगो दें, सुबह उसको खूब मसल कर छानकर रख लें, पहले रोगी को एक मटर के दाने बराबर देशी कपूर की गोली बना कर निगलवा दें! उसके बाद श्योनक की छाल के छाने रस को पीला दें! सिर्फ़ 5 दिन में पीलिया भाग जाएगा! ऐसा आयुर्वेद में उल्लेख मिलता है! श्योनक की छाल आयुर्वेद के समान बेंचने वालों की दुकान पर आसानी से मिल जाएगी!
Comments