Posts

Showing posts from December, 2011

टूटी हड्डियां जोड़ने वाली लता

Image
टूटी हड्डियां जोड़ने वाली लता रमेश प्रताप सिंह की विशेष रिपोर्ट विधारा एक ऐसी लता है जिसकी उपयोगिता को लेकर अभी भी अनुसंधान होना बाकी है. यह तो पहले ही सामने आ चूका है कि यह घावों को भरने वाली एक नायाब लता है. इसके पत्तों का रस हर प्रकार के घावों को भर देता है. मैंने तकरीबन दस साल पहले एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट लिखी थी . पश्चिमी बंगाल के वर्धमान जिले में गुडाप स्टेशन के पास ही एक आदमीं एक लता बांधकर टूटी हड्डियां जोड़ने का दवा करता है. यहाँ काम उसका पुश्तैनी काम है. इसकी एवज में वह मात्र एक रुपये लेता है. भीड़ भी खूब जुटती है. लोग सैकड़ों किलोमीटर से जा -जा कर लता बंधवाते हैं. बड़ी संख्या में लोगों को फैदा भी होता है. इसके बाद जब हड्डी जुड़ जाती है तो उनके पीर साहब के दरबार में मिट्टी का घोड़ा चढ़ाना होता है.  मैंने वहाँ जाकर इसका प्रभाव भी देखा, बात सच निकली. लता का नाम पूंछने पर पहले तो वो आनाकानी करता रहा. मैं दूसरे दिन पहली ट्रेन पकड़ कर जा पहुंचा उससमय वहाँ उसके आदमीं इसी लता की पट्टियां हटा रहे थी ताकि कोई इसको पहिचान न सके. पून्चाने पर उन्हों ने इसका नाम चोतासग्गा...
Image
ब्रेस्ट इम्प्लांट करावानेवालों को कैंसर का खतरा ! रमेश प्रताप सिंह- अगर आपने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया हो तो ये खबर जरूर पढ़ें - फ्रांस में ३० हजार महिलाओं के सिर पर कैंसर का खतरा मंडरा रहा है. ये वो महिलायें हैं जिन्हों ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया है. पोली इम्प्लांट प्रोस्थेसिस  नामक सिलिकॉन  का इस्तेमाल इसमें किया जाता है. जांच कर्ताओं ने पाया कि इसकी गुणवत्ता खराब थी . बात यहीं तक होती तो ठीक थी मगर इस दौरान जिस तरल पदार्थ को लगा कर ऑपरेशन किया गया था उसकी भी गुणवत्ता खराब थी. जिससे उन महिलाओं के शरीर में जलन की शिकायत पाई गयी . जांच कर्ताओं को अभी तक ८ महिलाओं में कैंसर होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं इसका उत्पादन करनेवाले कंपनी का सी ई ओ फरार है. यह बात विशेष चिंता जनक है कि इस पीआइपी का दुनिया के ६५ देशों को निर्यात किया जाता है. अब भागवान से प्रार्थना कीजिये कि भारत उन ६५ देशों में शामिल न हो . जब कि इसकी संभावनाएं काफी कम हैं.   कंपनी इसको निकलवाने का खर्च भी उठा रही है , मगर फ्रांस में. इस लिए माताओं व बहनों से निवेदन है कि जिन्हों ने ब्रेस्ट ...
Image
गाँव गए और मोबाइल की बैटरी डाउन तो इसको जरूर पढ़ें ... रमेश प्रताप सिंह पीपल की पत्तियों से चारग करें मोबाइल बैटरी जी हाँ अगर आप किसे ऐसे गनाव में चले गए जहां बिजली की सुविधा नहीं है और आपके मोबाइल कि बैटरी डाउन हो गई तो............ क्या करेंगे आप? आ गया न पसीना ! चलो हम बताते हैं कि आपको क्या करना है.......... अगर वहाँ आपको कोई पीपल का पेड़ दिख जाये जिसमें नई पत्तियां निकल रही हों तो उसकी मात्र दो पत्तियां लेकर मोबाईल बैटरी को मोबाईल से निकाल कर पत्तियों का डंठल उसके उसी जगह पर लगा दें जहां उसकी पिन लगती है. इसके बाद बस थोड़ी ही देर में आपके मोबाइल की बैटरी चारग हो जायेगी. मगर ध्यान रहे बटरी हिलानी नहीं चाहिए. क्यों है न चमत्कार ! तो देर किस बात कि हो जाइये तैयार !!!!!!!! पीपल में ऐसे हिन्दू देवी देवताओं का वास नहीं होता. इसके औषधीय गुणों को हम बाद में आपको बताएं गे .
भजन भारती अब तो हँसना हुआ हराम सीताराम राधेश्याम, लेलो मनमोहन का नाम ,सीताराम राधेश्याम !!   लोकपाल पर लीपापोती ,संसद में हंगामा,    बनी जान पर है जनता की ,मौज उड़ाते मामा !!         चमचे झुक के करें सलाम , सीताराम राधेश्याम!!     अन्ना के अनशन पर अकड़ी नेताओं के गर्दन,     पुलिस खोजती मौका कैसे करदें उनका मर्दन !!                  इनको ख़ास लग रहे आम , सीताराम राधेश्याम!! गाँव- गाँव में गोटी बाजों की चलाती है गुगली, नमक लगाओ जब चुनाव में कट जाय इनके उंगली!                     डालो आंख में इनकी बाम , सीताराम राधेश्याम!! नाम धर्म का लेके खेवें ये सत्ता की नैया , कुर्सी पर चढाते "कपूत जी" भूले राम रमैया !      लागे इन पर पूर्णविराम सीताराम राधेश्याम!!   कपूत प्रतापगढ़ी हास्य कवि

HD Widescreen Wallpaper.: Tupolev TU 160 Blackjack : Wallpaper

HD Widescreen Wallpaper.: Tupolev TU 160 Blackjack : Wallpaper