पुनर्मूषको भव
कटाक्ष- निखट्टू- संतो.... कथा बहुत पुरानी है। एक मुनि के आश्रम में एक चूहा रहा करता था। मुनिश्री के चारों ओर उछल कूद करता था। मुनि भी उसको बहुत प्यार करते थे। इसी कारण वो मुनिश्री के कुछ ज्यादा मुंह लग गया । एक दिन उसको सहमा-सहमा देखकर मुनि ने पूछा बेटा तुमको हमारे आश्रम में क्या कष्ट है जो इतने सहमे हुए रहते हो? चूहे ने कहा बाबा वैसे तो यहां सारा सुख है मगर आपके आश्रम में ये जो बिल्ली है, मुझे देखकर अक्सर गुर्राती रहती है। मुनि ने कहा तो इसका निराकरण क्या हो सकता है? चूहे ने कहा कि महाराज आप मुझे भी बिल्ली बना दें। सुनते ही मुनिश्री ने कहा एवमस्तु तुम बिल्ली बन जाओ। अब वो चूहा बिल्ली बन गया। जो पहले चूं...चूं...चूं...चूं करता था अब म्याऊं-म्याऊं करने लगी। फिर भी वो सहमी -सहमी रहने लगी। एक दिन फिर मुनिश्री ने पूछा क्या हुआ तुम क्यों सहमी रहती हो। बिल्ली ने दुख से कहा बाबा आपके आश्रम में वो जो कुत्ता है वो मुझे बहुत परेशान करता है। आप मुझे कृपा करके कुत्ता बना दीजिए। मुनिश्री ने कहा एवमस्तु कुक्कुरो भव अर्थात कुत्ते हो जाओ। अब वो बिल्ली कुत्ता बन गया। जो म्याऊं -म्याऊं करती थी वो ...
Comments
अब तो हँसना हुआ हराम सीताराम राधेश्याम,
लेलो मनमोहन का नाम ,सीताराम राधेश्याम !!
लोकपाल पर लीपापोती ,संसद में हंगामा,
बनी जान पर है जनता की ,मौज उड़ाते मामा !!
चमचे झुक के करें सलाम , सीताराम राधेश्याम!!
अन्ना के अनशन पर अकड़ी नेताओं के गर्दन,
पुलिस खोजती मौका कैसे करदें उनका मर्दन !!
इनको ख़ास लग रहे आम , सीताराम राधेश्याम!!
गाँव- गाँव में गोटी बाजों की चलाती है गुगली,
नमक लगाओ जब चुनाव में कट जाय इनके उंगली!
डालो आंख में इनकी बाम , सीताराम राधेश्याम!!
नाम धर्म का लेके खेवें ये सत्ता की नैया ,
कुर्सी पर चढाते "कपूत जी" भूले राम रमैया !
लागे इन पर पूर्णविराम सीताराम राधेश्याम!!
कपूत प्रतापगढ़ी
हास्य कवि