भजन भारती
अब तो हँसना हुआ हराम सीताराम राधेश्याम,
लेलो मनमोहन का नाम ,सीताराम राधेश्याम !!
लोकपाल पर लीपापोती ,संसद में हंगामा,
बनी जान पर है जनता की ,मौज उड़ाते मामा !!
चमचे झुक के करें सलाम , सीताराम राधेश्याम!!
अन्ना के अनशन पर अकड़ी नेताओं के गर्दन,
पुलिस खोजती मौका कैसे करदें उनका मर्दन !!
इनको ख़ास लग रहे आम , सीताराम राधेश्याम!!
गाँव- गाँव में गोटी बाजों की चलाती है गुगली,
नमक लगाओ जब चुनाव में कट जाय इनके उंगली!
डालो आंख में इनकी बाम , सीताराम राधेश्याम!!
नाम धर्म का लेके खेवें ये सत्ता की नैया ,
कुर्सी पर चढाते "कपूत जी" भूले राम रमैया !
लागे इन पर पूर्णविराम सीताराम राधेश्याम!!
कपूत प्रतापगढ़ी
हास्य कवि
अब तो हँसना हुआ हराम सीताराम राधेश्याम,
लेलो मनमोहन का नाम ,सीताराम राधेश्याम !!
लोकपाल पर लीपापोती ,संसद में हंगामा,
बनी जान पर है जनता की ,मौज उड़ाते मामा !!
चमचे झुक के करें सलाम , सीताराम राधेश्याम!!
अन्ना के अनशन पर अकड़ी नेताओं के गर्दन,
पुलिस खोजती मौका कैसे करदें उनका मर्दन !!
इनको ख़ास लग रहे आम , सीताराम राधेश्याम!!
गाँव- गाँव में गोटी बाजों की चलाती है गुगली,
नमक लगाओ जब चुनाव में कट जाय इनके उंगली!
डालो आंख में इनकी बाम , सीताराम राधेश्याम!!
नाम धर्म का लेके खेवें ये सत्ता की नैया ,
कुर्सी पर चढाते "कपूत जी" भूले राम रमैया !
लागे इन पर पूर्णविराम सीताराम राधेश्याम!!
कपूत प्रतापगढ़ी
हास्य कवि
Comments