ब्रेस्ट इम्प्लांट करावानेवालों को कैंसर का खतरा !
रमेश प्रताप सिंह-
अगर आपने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया हो तो ये खबर जरूर पढ़ें - फ्रांस में ३० हजार महिलाओं के सिर पर कैंसर का खतरा मंडरा रहा है. ये वो महिलायें हैं जिन्हों ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया है. पोली इम्प्लांट प्रोस्थेसिस नामक सिलिकॉन का इस्तेमाल इसमें किया जाता है. जांच कर्ताओं ने पाया कि इसकी गुणवत्ता खराब थी . बात यहीं तक होती तो ठीक थी मगर इस दौरान जिस तरल पदार्थ को लगा कर ऑपरेशन किया गया था उसकी भी गुणवत्ता खराब थी. जिससे उन महिलाओं के शरीर में जलन की शिकायत पाई गयी . जांच कर्ताओं को अभी तक ८ महिलाओं में कैंसर होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं इसका उत्पादन करनेवाले कंपनी का सी ई ओ फरार है. यह बात विशेष चिंता जनक है कि इस पीआइपी का दुनिया के ६५ देशों को निर्यात किया जाता है. अब भागवान से प्रार्थना कीजिये कि भारत उन ६५ देशों में शामिल न हो . जब कि इसकी संभावनाएं काफी कम हैं. कंपनी इसको निकलवाने का खर्च भी उठा रही है , मगर फ्रांस में. इस लिए माताओं व बहनों से निवेदन है कि जिन्हों ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया हो वे कृपया जांच करवा लें .
रमेश प्रताप सिंह-
अगर आपने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया हो तो ये खबर जरूर पढ़ें - फ्रांस में ३० हजार महिलाओं के सिर पर कैंसर का खतरा मंडरा रहा है. ये वो महिलायें हैं जिन्हों ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया है. पोली इम्प्लांट प्रोस्थेसिस नामक सिलिकॉन का इस्तेमाल इसमें किया जाता है. जांच कर्ताओं ने पाया कि इसकी गुणवत्ता खराब थी . बात यहीं तक होती तो ठीक थी मगर इस दौरान जिस तरल पदार्थ को लगा कर ऑपरेशन किया गया था उसकी भी गुणवत्ता खराब थी. जिससे उन महिलाओं के शरीर में जलन की शिकायत पाई गयी . जांच कर्ताओं को अभी तक ८ महिलाओं में कैंसर होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं इसका उत्पादन करनेवाले कंपनी का सी ई ओ फरार है. यह बात विशेष चिंता जनक है कि इस पीआइपी का दुनिया के ६५ देशों को निर्यात किया जाता है. अब भागवान से प्रार्थना कीजिये कि भारत उन ६५ देशों में शामिल न हो . जब कि इसकी संभावनाएं काफी कम हैं. कंपनी इसको निकलवाने का खर्च भी उठा रही है , मगर फ्रांस में. इस लिए माताओं व बहनों से निवेदन है कि जिन्हों ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया हो वे कृपया जांच करवा लें .
Comments