Posts

Showing posts from July, 2012

खट्टा हो रहा अन्ना का गन्ना !

Image
रमेश प्रताप सिंह इसमें कोई दो राय नहीं है की टीम   अन्ना का आन्दोलन जिस भ्रष्टाचार को लेकर शुरू हुआ था उससे अब वह भटकता नज़र आ रहा है ! यही कारण है की अब आम अवाम का मन भी इस आन्दोलन से खट्टा होता जा रहा है! वहीं कांग्रेस इसको अपनी काम लटकाओ नीति की जीत मान रही है! अन्ना के आन्दोलन को अपनी इस नीति से कांग्रेस ने जिस प्रकार लटकाया और उसका बंटाधार किया इसे हर भारतीय जानता है ! इससे यह भी सन्देश जा रहा है की अन्ना का आन्दोलन एक न एक दिन अपने आप ख़त्म तो जाएगा , आप तो अपने इस काम टालू रवय्ये पर अड़े रहो बस ! अन्ना के अनशन में लोगों की घटती भीड़ से कांग्रेस के खेमे में जिस प्रकार की हलचल है उससे तो यही पता चल रहा है. इस बार जिस चमत्कार की उम्मीद कांग्रेस के लोग कर रहे थे वो नहीं रही. तीसरे दिन ही अन्ना का जादू फीका हो गया. तो उन्हों ने बाबा रामदेव का सहारा लिया! बाबा  की भागीदारी से भले ही थोड़ी हलचल मची हो और भीड़ भी बढ़ी हो, लेकिन फिलहाल भ्रष्टाचार के खिलाफ नए सिरे से छेड़ी गई यह मुहिम किसी नतीजे पर पहुंचती नहीं दिख रही है। इस स्थिति के लिए टीम अन्ना ही अधिक ...

२५ जुलाई २०१२ के कही अनकही हिंदी दैनिक के प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित मेरी रिपोर्ट पाताल के पानी पर पलीता

Image

कही अनकही हिंदी दैनिक के प्रथम पृष्ट पर प्रकाशित मेरी नामांकित रिपोर्ट -

Image

कैसे बचेगी लाडो की लाज !

खूंटाघाट  का खौफ कैसे आयेगा कोई इस राज्य में पर्यटन के लिए.जहां सरेआम नीलाम होती है बेटियों की आबरू, गुंडे बजा रहे हैं आतंक का डमरू, जवान बेटियों का बनाया जा रहा है अश्लील एम एम एस और बांटा जा रहा है सभ्य समाज को, अपराधी  हैं यहाँ  मस्ती में , बेटियाँ सिसक रही हैं बस्ती में, बट्टा लग रहा है गरीबों की हस्ती में, छेड़ हो गया है क़ानून की कश्ती में, मत आना लाडो इस प्रदेश क्योंकि गुंडे यहाँ पल रहे है पुलिस की सरपरस्ती में... *हम तो बस यही कहेंगे की-- किसे लड़की पे आँख उठाने के पहले सोच ये लेना,की अपने घर में भी अपनी कोई बेटी सयानी है.* बिलासपुर के रतनपुर स्थित खूंटाघाट में पिछले दिनों एक लड़की को उसके प्रेमी के सामने ही कुछ गुंडों ने हथियारों के बल पर लड़की के कपडे उतरवाकर उसका  एमएम एस  बनाया और इसके बाद उसे सभ्य समाज में बाँट दिया. पुलिस मामले पर अनभिज्ञता जताती रही. हैरत की बात तो यह है की उस एमएम एस में आरोपी भे दिखाई दे रहे हैं. घटना लगभग १५ दिनों पुराणी है. सुनाने में उनकी भाषा हरियाणवी लग रही है. पश्चिम बंगाल के उत्तरी चौबीस परगना में एक स्कूल ...

लाडो मत आना इस प्रदेश!

Image
बिलासपुर में धड़ल्ले से जारी है भ्रूण का लिंग परीक्षण सोने का नाटक कर रहा स्वास्थय विभाग, मुख्या चिकित्साधिकारी को भी नहीं मालूम रायपुर/ अजीब इत्तिफाक है एक ओर तो राज्य के कलाकार, समाजसेवी एकजुट होकर बेटी बचाओ आन्दोलन कर रहे हैं तो उन्हीं की नाक के नीचे बिलासपुर में भ्रूण के लिंग परिक्षण का गोरखधंधा जोरों पर है. यहाँ सारे क़ानून को नून की तरह खाया जा रहा है. आलम यह है की शहर में भ्रूण के लिंग परीक्षण की दुकाने जमकर चलाई जा रही हैं, और चलें भी क्यों न जब एक भ्रूण परिक्षण के ५००० से लेकर १०००० रुपये तक आसानी से मिल जाते हों! मुख्या चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमर सिंह कहते हैं की उनको पता नहीं है और इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है अगर शिकायत मिलाती है तो कार्यवाही की जायेगी. वाह रे स्वस्थ्य विभाग, कहाँ जाएँ भाग बेटियों की मां?

जनसंदेश टाइम्स के लखनऊ अंक में रविवारीय परिशिष्टि में प्रकाशित मेरी कविता को वहाँ के पाठकों ने भरपूर प्यार दिया.मैं उन सभी विद्वान् पाठकों का ह्रदय से आभारी हूँ -८ जुलाई -२०१२ का वह अंक आपके लिए भी हाज़िर कर रहा हूँ.

Image

२ जुलाई २०१२ के अंक में मेरी बाई लाइन खबर प्रकाशित हुई इस पेज को मैं ही लगवाता हूँ.

Image