खट्टा हो रहा अन्ना का गन्ना !
रमेश प्रताप सिंह इसमें कोई दो राय नहीं है की टीम अन्ना का आन्दोलन जिस भ्रष्टाचार को लेकर शुरू हुआ था उससे अब वह भटकता नज़र आ रहा है ! यही कारण है की अब आम अवाम का मन भी इस आन्दोलन से खट्टा होता जा रहा है! वहीं कांग्रेस इसको अपनी काम लटकाओ नीति की जीत मान रही है! अन्ना के आन्दोलन को अपनी इस नीति से कांग्रेस ने जिस प्रकार लटकाया और उसका बंटाधार किया इसे हर भारतीय जानता है ! इससे यह भी सन्देश जा रहा है की अन्ना का आन्दोलन एक न एक दिन अपने आप ख़त्म तो जाएगा , आप तो अपने इस काम टालू रवय्ये पर अड़े रहो बस ! अन्ना के अनशन में लोगों की घटती भीड़ से कांग्रेस के खेमे में जिस प्रकार की हलचल है उससे तो यही पता चल रहा है. इस बार जिस चमत्कार की उम्मीद कांग्रेस के लोग कर रहे थे वो नहीं रही. तीसरे दिन ही अन्ना का जादू फीका हो गया. तो उन्हों ने बाबा रामदेव का सहारा लिया! बाबा की भागीदारी से भले ही थोड़ी हलचल मची हो और भीड़ भी बढ़ी हो, लेकिन फिलहाल भ्रष्टाचार के खिलाफ नए सिरे से छेड़ी गई यह मुहिम किसी नतीजे पर पहुंचती नहीं दिख रही है। इस स्थिति के लिए टीम अन्ना ही अधिक ...