लाडो मत आना इस प्रदेश!


बिलासपुर में धड़ल्ले से जारी है भ्रूण का लिंग परीक्षण
सोने का नाटक कर रहा स्वास्थय विभाग, मुख्या चिकित्साधिकारी को भी नहीं मालूम
रायपुर/ अजीब इत्तिफाक है एक ओर तो राज्य के कलाकार, समाजसेवी एकजुट होकर बेटी बचाओ आन्दोलन कर रहे हैं तो उन्हीं की नाक के नीचे बिलासपुर में भ्रूण के लिंग परिक्षण का गोरखधंधा जोरों पर है. यहाँ सारे क़ानून को नून की तरह खाया जा रहा है. आलम यह है की शहर में भ्रूण के लिंग परीक्षण की दुकाने जमकर चलाई जा रही हैं, और चलें भी क्यों न जब एक भ्रूण परिक्षण के ५००० से लेकर १०००० रुपये तक आसानी से मिल जाते हों! मुख्या चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमर सिंह कहते हैं की उनको पता नहीं है और इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है अगर शिकायत मिलाती है तो कार्यवाही की जायेगी. वाह रे स्वस्थ्य विभाग, कहाँ जाएँ भाग बेटियों की मां?

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव