बगडोल में तीन हाथी पानी से भरे गड्ढे में गिरकर फंस गए

 छत्तीसगढ़ के जशपुर के बागीचा तहसील के बगडोल में तीन हाथी पानी से भरे गड्ढे में गिरकर फंस गए। गड्ढे की गहराई ज्‍यादा होने और अपने भारी वजन की वजह से वे बाहर नहीं निकल पाए। आस-पास के लोगों ने जैसे ही हाथियों को गड्ढे में फंसे एक देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी।

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव