
कामेच्छा के लिए बंदरों का क़त्ल रमेश प्रताप सिंह चीनी होटल्स में कामेच्छा बढाने के लिए बंदरों का दिमाग परोसा जा रहा है . यहाँ के होटल्स में एक विशेष प्रजाति के बंदरों का सर हथौडियों से फोड़ा जाता है. इसके बाद अभी वह मर भी नहीं पाटा की उसके दिमाग में चाकू घुसेड दिया जाता है. फिर कच्चे ही उसके दिमाग के टुकड़ों को प्लेट में परोस दिया जाता है. जिसको खाकर उनके कितनी कामेच्छा बढ़ती है ये तो मैं नहीं जानता मगर इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम होगी. आप का क्या ख्याल है?