कामेच्छा के लिए बंदरों का क़त्ल रमेश प्रताप सिंह चीनी होटल्स में कामेच्छा बढाने के लिए बंदरों का दिमाग परोसा जा रहा है . यहाँ के होटल्स में एक विशेष प्रजाति के बंदरों का सर हथौडियों से फोड़ा जाता है. इसके बाद अभी वह मर भी नहीं पाटा की उसके दिमाग में चाकू घुसेड दिया जाता है. फिर कच्चे ही उसके दिमाग के टुकड़ों को प्लेट में परोस दिया जाता है. जिसको खाकर उनके कितनी कामेच्छा बढ़ती है ये तो मैं नहीं जानता मगर इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम होगी. आप का क्या ख्याल है?
Posts
Showing posts from January, 2012
- Get link
- X
- Other Apps
मुक्तक छंदों की छीछालेदर कर , जबसे वो सरनाम हो गए . चार लाइनें क्या लिखाडाली, उनके ख़ास -ओ आम हो गए .. गुटबाजों गप्पेबाजों ने जब कपूत जी मंच सम्हाला . कविता ने तो शर्म ओढा ली , पर दोहे बदनाम हो गए.. ****************** भूसा बेंच खरीदा डीजल , वो ट्रैक्टर पी गया खेत में. गैया भूंखी रांभ रही है, बछरू वो ले गया सेंत में .. ग्रामदेवता गम में डूबे,यह कपूत कैसा भारत है. कौए मोती लील रहे हैं, हंस मारते चोंच रेट में .. ************************************ सोये तुम वो न सोई सहर हो गयी . फूल थे तुम वो जल की लहर हो गयी.. बीवियां तो कपूत उनकी मिश्री हुईं . बूढ़ी मान क्या हुई ज्यों जहर हो गयी.. **************************** गहरी साँसें व आँखों में जलधार है. लैब पे सिसकी व दिल में भरा प्यार है.. ये कपूत ऐसी देवी को कराले नमन. मान है ये जिसके चरणों में संसार है.. **************************** गोंद में...
- Get link
- X
- Other Apps
वाणी वन्दना मां मेरे गीतों को तुम एक नूतन स्वर दो , भावों की भाषा को शब्दों की कुछा नई लहर दो . जिसमे गोते लगा खोज लूं अलंकार के मोती, मनमानी स्वच्छंद उड़े लय की वह श्वेत कपोती , ताल रिदम सरगम संग लेकर गूंजें मधुर अलापें ; नाल पखावज अरु मृदंग पर पड़ें जोर की थापें . गरज उठें नक्कारे डंके तुरही की आवाजें , साक्षात शारदा मंच पर आकर यहाँ विराजें. फिर मां की सेवा में गूंजे खुशियों की शहनाई , उठे चतुर्दिक घोष एक ही जयतु शारदे माई .. मां हिंसा अज्ञान द्वेष का दूर करू अंधियारा , अखिल विश्व में व्याप्त पुनह हो जाए भाई चारा , मां " कपूत" रस के अक्षत से लगा चाँद की रोली , यही मांगता है मांगन फैलाए अपनी झोली.. विश्व शान्ति से रहे किसी को नहीं किसे से भय हो , हे वीणा की देवी तेरी जय हो जय हो जय हो ** ----- कपूत प्रतापगढ़ी रायपुर छत्तीसगढ़ .
- Get link
- X
- Other Apps
हेलीकाप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त माना एरपोर्ट पर सौ मीटर की ऊँचाई से अचानक बी एस ऍफ़ का ध्रुव हेलीकाप्टर परिक्षण के दौरान ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इसमें पायलेट , को पायलेट व तकनीशियन सहित पांच लोग घायल हो गए. ये चापर नक्सालियों की रेकी करने के लिए मंगवाया गया था. सभी घायलों kaa ilaaj chal rahaa hai . aaiye inake sheeghra swasth hone की kaamanaa karen !!!!!!!!!
- Get link
- X
- Other Apps
जडी बूटियों का जादू भारंगी का डंडा लेकर चलने से नहीं होता अस्थमा ! रमेश प्रताप सिंह इसको ब्रम्हा दंड कहा जाता था. इसके पीछे कारण यह था कि इस भारंगी के डंडे को लेकर ब्रह्मण सिर्फ इसी लिए चलता था कि यह उसको अस्थमा जैसी बीमारियों से बचाता था. यह आज भी शोध का विषय हो सकता है कि इसकी लकड़ी में ऐसी कौन सी गंध है या ऐसा कौन सा रसायन निकलता है जो उस डंडे को लेकर चलने वाले को अस्थमा से बचाता है. यह बात काफी खोजा बीन के बाद प्रतापगढ़ यूपी की पट्टी तहसील में पड़ने वाले दाउदपुर के कुंडा नमक आश्रम के महंत बाबा ब्रह्मानंद थे , उन्होंने इसका खुलासा किया था. उस समय बात मेरी समझ में नहीं आयी थी मगर जब इस का अध्ययन किया तो बात सामने आयी . धन्वन्तरी के एक बहुत पुराने अंक के पन्ने पलटते-पलटते मुझे यह जब पढ़ने को मिला तो मुझे बाबा ब्रह्मानंद जी याद आये .यह वास्तव में सही है कि यदि कोई आदमी इस डंडे को लेकर चले और उसको अस्थमा हो तो भी फ़ायदा देखने को मिला है.यह अनुभूत है.
- Get link
- X
- Other Apps
पेट्रोल पम्पों पर मुफ्त में मिलता है कैंसर ! रमेश प्रताप सिंह अगर आप पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पम्प पर जा रहे हैं तो सावधान हो जाइये क्योंकि वहां आपको पेट्रोल के साथ-साथ कैंसर जैसी घातक बीमारी मुफ्त में दी जा रही है । यकीन नहीं आता न ! चलो हम बताते हैं - दिल्ली के 40 पेट्रोल पंप्स पर स्टडी करने के बाद द एनर्जी ऐंड रिसोर्स इंस्टिट्यूट ( TERI ) ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। अंग्रेजी टैब्लॉइड 'मेल टुडे' टेरी की रिपोर्ट के हवाले से कहा है, दिल्ली में मौजूद पेट्रोल पंप्स के कैंपस में हवा की क्वालिटी खतरनाक स्तर तक खराब है और इसमें ऐसे जीवाणु मौजूद हैं जो आगे चल कर कैंसर की वजह बनते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हवा न सिर्फ प्रदूषित है ब्लकि इसमें बेंजीन, टॉल्यून और ज़ाइलेन जैसे जहरीले यौगिक मौजूद हैं। इनकी मात्रा परमिसिबल लिमिट से हजार गुणा ज्यादा है। वे सभी लोग जो इन पेट्रोल पंप पर आते हैं, उनमें ये कैंसरकारी तत्व सांस के जरिए प्रवेश करते ही हैं। ऐसे में जो लोग (कर्मचारी आदि) वहां 10 से 12 घंटे का समय बिताते हैं, उनके लिए इनकी चपेट में आने का खतरा बह...
- Get link
- X
- Other Apps
परमाणु विकिरण से बचायेगी तुलसी रमेश प्रताप सिंह हाल ही में हुए वैज्ञानिक शोध में यह बात सामने आई है की तुलसी हमें न सिर्फ बीमारियों से बचाती है बल्कि रादियेशन की दशा में भी यह हमारी जान बचायेगी। . वैज्ञानिकों की अगर माने तो सर्दी, खांसी के घरेलू उपचार में इस्तेमाल होने वाली तुलसी का इस्तेमाल परमाणु विकिरण की चपेट में आए लोगों के इलाज में भी किया जा सकता है। वैज्ञानिक इस दिशा में खोज कर रहे हैं और शुरुआती परिणाम उत्सावर्धक रहे हैं। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के वैज्ञानिकों ने विकिरण प्रभावित लोगों के इलाज के लिए तुलसी से एक औषधि का विकास किया है। इस पर दूसरे चरण का प्रयोग चल रहा है।वैज्ञानिकों के मुताबिक तुलसी में ऑक्सीकरण रोधी गुण पाया जाता है, जिसका उपयोग विकिरण से क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत में किया जा सकता है। डीआरडीओ के मुख्य नियंत्रक (शोध एवं विकास) डब्ल्यू. सेल्वामूर्ति ने से कहा, "वाणिज्यिक उत्पादन से पहले औषधि पर कुछ और प्रयोग होगा।" वह यहां 99वें राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में बोल रहे थे। परमाणु विकिरण से बचाने वाले औषधि के निर्माण में दो ...
- Get link
- X
- Other Apps
मिराज में लगेंगी मीका मिसाइलें रमेश प्रताप सिंह फ़्रांस में अत्याधुनीकीकरण कानाने गए मिराज २००० विमानों में फ्रांस की ही अत्याधुनिक मिसाइल मीका लगाईं जायेगी इसके लिए भारतीय वायुसेना ने समझौता भी कर लिया है. ये मिसाइलें ध्वनि की रफ़्तार से ५ गुनी तेजी से अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम हैं. आकाश से आकाश में मार करने वाली ये मिसाइलें दुनिया में बेजोड़ मानी जाते हैं. इनके आ जाने से हमारे वायुसेना के संहारक क्षमता में काफी बढ़ोत्तरी हो जायेगी. इसकी दागो और भूल जाओ तकनीक काफी अच्छी मानी जाती है. ( लेखक सामरिक मामलों के जानकार हैं . )
- Get link
- X
- Other Apps
पथरी से परेशान हैं तो इसे भी आजमायें रमेश प्रताप सिंह जामुन के मौसम में जो लोग लगातार २० दिनों तक अपनी पाचन क्षमता के अनुसार इसका सेवन करते हैं .उनको पथरी पूरे विश तक परेशान नहीं करती. जामुन में ऐसे तत्त्व पाए जाते हैं जो हमारे अन्दर पथरी को बनाने ही नहीं देते. इसका सिरका पेट के तमाम रोगों को जड़ से समाप्त करता है. जामुन की पत्तियां उबाल कर घाव धोने से वह जल्दी भर जाता है. इसके बीजों का चूर्ण प्रतिदिन लेने से मधुमेंह में लाभ होता है. इस लिए पथरी के रोगियों को इसका सेवन करना चाहिए. यह अनुसंधान का भी विषय है. इस पर अभी शोध होना बाकी है. मधुमेंह के रोगी इसका सेवन डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें . (लेखक अनुसंधान से सम्बंधित समाचारों के विशेषज्ञ हैं )