मिराज में लगेंगी मीका मिसाइलें
रमेश प्रताप सिंह

फ़्रांस में अत्याधुनीकीकरण कानाने गए मिराज २००० विमानों में फ्रांस की ही अत्याधुनिक मिसाइल  मीका लगाईं जायेगी इसके लिए भारतीय वायुसेना ने समझौता भी कर लिया है. ये मिसाइलें ध्वनि की रफ़्तार से ५ गुनी तेजी से अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम हैं. आकाश से आकाश में मार करने वाली ये मिसाइलें दुनिया में बेजोड़ मानी जाते हैं. इनके आ जाने से हमारे वायुसेना के संहारक क्षमता में काफी बढ़ोत्तरी हो जायेगी. इसकी दागो और भूल जाओ तकनीक काफी अच्छी मानी जाती है.
( लेखक सामरिक मामलों के जानकार हैं . )

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव