अरे...साहब कभी तो थोड़ा काम भी कर लिया करो
आरपी. सिंह की दो टूक
आखिर कहां सुरक्षित है गरीब की बेटी ? सिर्फ समारोहों में बड़ी-बड़ी बातें होती हैं.... फाइलों में आंकड़ों के घोड़े दौड़ाए जाते हैं, पर असल हकीकत सामने आने पर कलेजा मुंह को आ जाता है। अब जरा इसी मामले को देख लीजिए...मामला जशपुर जिले के पत्ताकेला आदिवासी आश्रम (हॉस्टल) का है। यहां की वॉर्डन का भतीजा इस हॉस्टल में आता रहता है। पिछले हफ्ते उसने एक 9 साल की स्टूडेंट को कमरे में बुलाया और उसके कपड़े उतारकर रेप की कोशिश की। लड़की की आवाज सुनकर गार्ड वहां पहुंचा और उसे बचाया। घटना के बाद डरी हुई स्टूडेंट अपनी दो फ्रेंड्स के साथ घर चली गई और वहां अपने पैरेंट्स को मामले की जानकारी दी।
Comments