इनके जज्बे का हमारा सलाम......
महतारी एक्सप्रेस के चालक मिथलेश और ईएमटी नेतराम ने दर्द से कराहती द्रौपदी को पार कराया नाला-
बुधवार को सुबह से कसडोल में भारी बारिश हो रही थी। नाले उफान पर थे। नारायणपुर से कसडोल जाने वाली सड़क पर सेमरिया नाला के ऊपर डेढ़ फीट पानी बह रहा था। नाले के एक किनारे पर गर्भवती द्रोपती को लिए उसके परिजन 102 महतारी एक्सप्रेस के आने का इंतजार कर रहे थे। महतारी एक्सप्रेस दोपहर 1 बजे दूसरे किनारे पर पहुंच गई, लेकिन नाले को पार करना मुश्किल था, एम्बुलेंस को नाले में उतारना जान जोखिम में डालने जैसा था। चालक मिथलेश साहू, ईएमटी नेतराम पटेल ने द्रोपती के परिवारवालों को आवाज लगाई- चिंता मत करो...हम नाला पार कर आ रहे हैं।
Comments