राष्ट्रपति भवन में छत्तीसगढ़ी कलाकार

गणतंत्र दिवस की संध्या पर राष्ट्रपति भवन में छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने बेंगानी करमा, दोहरी और माड़ी कर्मा की प्रस्तुति देकर प्रणब मुखर्जी का मन मोह लिया। हमारे कलाकारों को हार्दिक बधाई , छत्तीसगढ़ महतारी के लाल ने तो कमाल कर दिया।पूरे देश को अपनी तान पर झुमाने वाले इन कलाकारों को हम भी झुक कर सलाम करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव