कटे हुए मांस को जोड़ देती है ये पत्ती


रमेश प्रताप सिंह
जी हाँ , ये बात सौ फीसदी सच है की विधारा की पत्तियों में लपेटकर रखा गया कटा मांस जुड़ जाता है. विधारा का दूसरा खास गुण ये है की इसके लता को अगर किसी टूटी हुई हड्डी के चरों ओर लपेट देते हैं तो वह हद्दे कुछ दिनों में ही जुड़ जाती है. आयुर्वेद में इसका भी उल्लेख मिलता है की अगर इसकी पत्तियों का रस किसी घाव पर लगाया जाये तो वह जल्दी भर जाता है. यहाँ तक की गंग्रीन तक के घावों को बड़ी ही आसाने से भर देती है ये विधारा.पश्चिम बंगाल के गुदाप में एक व्यक्ति इसी विधारा की लताओं को बांधकर टूटी हड्डियों का इलाज करता आ रहा है.जिसके बारे में मैं ने तकरीबन दस साल पहले एक समाचार भी लिखा था. हालांकि यह अनुसंधान का विषय भी हो सकता है की इसमें ऐसा क्या है की जिससे कटा हुआ मांस और हड्डियां तक जुड़ जाती हैं ?

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव