बिहार के बांका में बाबा के निकली सींग
बांका. इसे कुदरत का करिश्मा कहें या शारीरिक विकृति, समझ में नहीं आता.
बिहार के बांका जिले में एक 96 वर्षीय बुजुर्ग के सिर पर तीन इंच लंबा
सींग उग आया है. बकरे या अन्य जानवरों के सींगों की तरह ही यह भी मजबूत और
नुकीला है. इस अजूबे ने स्थानीय चिकित्सकों को भी हैरत में डाल रखा है. वे
भी इसे अपनी तरह का अद्भुत मामला मान रहे हैं.
जानकारी के अनुसार अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर गांव के जगदीश कापरी के सिर पर
यह सींग निकला है। यह सींग सिर के एक तरफ बाएं हिस्से में है. कापरी ने
बताया कि छह महीने पहले सर्दियों के दौरान उन्हें सिर के बीच में सींग
विकसित होने का एहसास हुआ. जगदीश के रिश्तेदार राजीव कापरी ने बताया कि
सर्दियों में जगदीश की ऊनी टोपी फाड़कर सींग बाहर निकल आया. इसके बाद सबका
ध्यान इस ओर गया.
जगदीश का कहना है कि उन्हें सींग से कोई विशेष तकलीफ नहीं है. मगर, सिर पर
असामान्य रूप से सींग निकलने से वे सहमे हुए हैं. स्थानीय चिकित्सकों से भी
समस्या पर बात की गई. सभी पसोपेश में पड़ गए. जगदीश की उम्र के मद्देनजर
चिकित्सक शल्य क्रिया कर सींग हटाने से भी परहेज कर रहे हैं.
इस बाबत सिविल सर्जन डॉ. एनके विद्यार्थी ने बताया कि चिकित्सा विज्ञान में
हॉर्न यानी सींग निकलने की बात अभी तक सामने नहीं आई है. कभी-कभी शरीर के
किसी हिस्से में मांस का अतिरिक्त हिस्सा निकलने के मामले जरूर सामने आते
रहे हैं. मगर, ठोस सींग का निकलना बिल्कुल अनोखा मामला है. जल्द ही मेडिकल
टीम भेजकर कापरी की जांच कराई जाएगी. तत्पश्चात उनके इलाज पर विचार किया
जाएगा.
Comments