हमारी भारत माता की जान बचाओ
दोस्तों कल रात मैंने एक सपना देखा एक बहुत बड़े बाग़ में एक ज़िंदा गाय को गिद्ध और कौए नोंच रहे हैं। बाबर
शेर कोने में बैठे कुछ सोच रहे हैं। गाय जोर-जोर से रांभ रही हैं, कोयल रो
रही है चील चिल्ला रही है,पेड़ों पर गर्दन शान से ऐंठे कुछ बगुले भी हैं
बैठे जो ध्यान लगाये मौन है। समझ में कुछ आया की वो गाय कौन हैं? मेरे तो
दिमाग में बस यही आता है की वो गाय ही हमारी भारत माता है। जब ये स्वप्न
मैंने एक नेता जी को बताया तो वो बोले चुप रहो आखिर तुम्हारे बाप का क्या
जाता है? अब तो नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, बिस्मिल, आजाद, भगत सिंह को
बुलाऊंगा की ये मेरे देश के अमर शहीदों एक बार फिर से भारत भूमि पर आओ और
हमारी भारत माता की जान बचाओ। जय हिन्द -जय भारत।
Comments