इसे कहते हैं पत्रकारिता का जज्बा
मित्रों... इसे कहते हैं पत्रकारिता का जज्बा... अगर सीखना है तो सीख लें। खबर है कि फ्रांसीसी पत्रिका शार्ली एब्डो अगले हफ़्ते अपने समय पर फिर निकलेगी। पत्रिका से जुड़े स्तंभकार पैट्रिक पेलू नेबताया कि पत्रिका अगले हफ़्ते बुधवार को फिर निकलेगी ताकि बताया जा सके कि ''बेवकूफ़ी नहीं जीत सकती।''
पेलू ने कहा, "यह बहुत मुश्किल है। हम सभी दुखी हैं और डरे हुए हैं लेकिन हम इसे इसलिए छापेंगे क्योंकि बेवकूफ़ी नहीं जीत सकती।" उन्होंने कहा कि पत्रिका को शार्ली एब्डो के मुख्यालय के सामने रखा जाएगा जो फिलहाल हमले के बाद बंद है।
पेलू ने कहा, "यह बहुत मुश्किल है। हम सभी दुखी हैं और डरे हुए हैं लेकिन हम इसे इसलिए छापेंगे क्योंकि बेवकूफ़ी नहीं जीत सकती।" उन्होंने कहा कि पत्रिका को शार्ली एब्डो के मुख्यालय के सामने रखा जाएगा जो फिलहाल हमले के बाद बंद है।
Comments