आरपी सिंह की दो टूक-
पी लिया
राजधानी रायपुर में पीलिया ने 28 जिंदगियों को पी लिया। जिम्मेदारों ने इस पर अपनी जुबान सी लिया और अमली अमले ने इस शर्म को शराब में घोलकर पी लिया। इनकी जुबानी नूराकुश्ती और सियासी धींगामुस्ती के चलते गरीब तबके का आदमीं पिस रहा है। निगम ह्वाइट हाउस में जनता के लहू से घिस रहा है लाल चंदन। ऐसे नि-ग़म को एक बूढ़े पत्रकार का वंदन। जो कर रहे हो किए जाओ दनादन....।
राजधानी रायपुर में पीलिया ने 28 जिंदगियों को पी लिया। जिम्मेदारों ने इस पर अपनी जुबान सी लिया और अमली अमले ने इस शर्म को शराब में घोलकर पी लिया। इनकी जुबानी नूराकुश्ती और सियासी धींगामुस्ती के चलते गरीब तबके का आदमीं पिस रहा है। निगम ह्वाइट हाउस में जनता के लहू से घिस रहा है लाल चंदन। ऐसे नि-ग़म को एक बूढ़े पत्रकार का वंदन। जो कर रहे हो किए जाओ दनादन....।
Comments