आरपी. सिंह की दो टूक मित्रों......


कल इक साइकिल पीएसएलवी रॉकेट को टक्कर मार कर खुश हो रही थी। उसने सोचा कि वो उसको ओवर टेक कर गई। रॉकेट ये देखकर हंसा....... उसे साइकिल की ये बचकाना हरकत काफी पसंद आई। वहीं साइकिल अपने गुरूर में चूर सरसराती हुई दूर चली जा रही थी। गर्व से अपने पर इतरा रही थी। उसे पड़े हुए रॉकेट की रफ्तार का अंदाजा नहीं , खैर रॉकेट मुस्कुराता देखता रहा और वो आंखों से ओझल हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव