सामने आया छत्‍तीसगढ़ में वनकर्मी को खाते भालू का VIDEO

रायपुर/सूरजपुर. सूरजपुर के प्रेमनगर के जंगल में एक भालू ने वनकर्मी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह घटना पिछले साल 22 दिसंबर की है, लेकिन इसका वीडियो सोमवार को सामने आया। इस भालू ने 24 घंटे के अंदर दो लोगों की जान ली थी। इसके बाद आदमखोर भालू को गोली मार दी गई थी।http://www.bhaskar.com/news-ht/c-16-815313-NOR.html?seq=1

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव