रेल कैसे ठेल रहा है रेल मंत्रालय

रेल कैसे ठेल रहा है रेल मंत्रालय इसका नजारा आज रायपुर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जब महाकुम्भ स्पेशल पूरे 7 घंटे लेट आयी। एक घंटे रुकी और फिर रवाना हो गई। श्रद्धालुओं का जो हश्र यहाँ के प्लेटफार्म पर हुआ  उसे देखने के लिए न तो रेलवे विभाग के  पास समय था और न ही रेल अधिकारियों के। सब अपनी-अपनी में मगन दिखे। मनमाना किराया चुकाने के बाद भी आम आदमी की सुननेवाला वहां कोई भी नहीं नजर आया। देख कर लग रहा था की आम आदमी यहाँ मुसीबत मोल खरीद रहा है। जो रेलवे में सुविधाओं के नाम पर ढोल-नगाड़े पीटते हैं उनको यहाँ के स्टेशन का दौरा एक बार जरूर करना चाहिए। 

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव