पुलिस ने छुड़ाए 23 बंधक बनाए गए मज़दूर
3 सौ श्रमिकों के फंसे होने की आशा
बस्तर। जिले की पुलिस को तमिलनाडु में बंधुआ मजदूरी कर रहे 23 मजदूरों को रिहा कराने में सफलता मिली है। इन मजदूरों को एक स्थानीय दलाल ज्यादा मजदूरी के लालच में ईंटभ_े पर मजदूरी कराने ले गया था।
लेकिन इन मजदूरों को वहां 2 महीने से बंधक बना लिया गया था।
आरोप है कि जब ये मज़दूर वापस घर जाने की बात ठेकेदार से करते थे तो ठेकेदार और उनके कुछ लोग इन्हें प्रताडि़त करते थे। किसी तरह मजदूरों ने बंधक बनाए जाने की सूचना जगदलपुर पुलिस तक पहुंचा दी। जिसके बाद बस्तर पुलिस ने तमिलनाडु जाकर इन 23 मजदूरों को ठेकेदार के चंगुल से मुक्त करा लिया। इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं, हालांकि ठेकेदार मौके से फऱार होने में कामयाब हो गया।
और कितने फंसे हुए हैं-
इन मजदूरों का कहना है की अभी भी बस्तर के 200 से 300 मजदूर तमिलनाडुके कई इलाकों में ठेकेदारों के चंगुल में फंसकर बंधुआ मजदूर बनकर काम कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने ठेकेदार और स्थानीय दलालों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
-
Comments