करंट लगने से हथिनी और शावक की मौत,



वन विभाग ने दर्ज किया केस

 सूरजपुर । जिले में फसल की रखवाली के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आकर हथिनी और उसके शावक की मौत हो गई।
सूरजपुर जिले के वन मंडल अधिकारी नावेद सुजाउद्दीन ने बताया कि जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बगड़ा गांव में करंट की चपेट में आकर हथिनी और उसके शावक की मौत हो गई है।
सुजाउद्दीन ने बताया कि बगड़ा गांव में हाथी और अन्य जानवरों से गन्ने की फसल की सुरक्षा के लिए किसान ने अपने खेत में बिजली के तार में करंट प्रवाहित किया था।  मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों ने खेत के किनारे हथिनी और उसके शावक को मृत देखा तब घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।  उन्होंने बताया कि मृत हथिनी और उसके शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अन्य जानकारी मिल सकेगी।  इस मामले में आपराधिक केस दर्ज कर लिया गया है।  मामले की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्र सरगुजा, कोरबा, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिले में हाथियों का रहवास क्षेत्र है।
--------------------------------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव