पैसे लेकर झूठ बोलना

पैसे लेकर झूठ बोलना और देश की भोलीभाली जनता को गुमराह करना   कुछ बड़े चैनल्स की आदत में शुमार होता जा रहा है। किसी के भी ऊलजुलूल  उत्पाद को बेंचने के लिए किसी बड़े सिने अभिनेता को मोटा पैसा देकर उससे झूठ बोलावाया जाता है। मामूली उत्पादों की कीमत को कई सौ गुना कीमत लेकर बेंचा जा रहा है। विशेषकर आयुर्वेदिक औषधियों के नाम पर। ऐसे तथाकथित वैद्यों से मेरी प्रार्थना है की अगर उनहोंने चरक संहिता को पढ़ा होगा तो उसमें महर्षि चरक ने साफ़-साफ़ लिखा है की आयुर्वेद लोक कल्यान के लिए धरती पर आया है। जिनको व्यवसाय करना है वे आयुर्वेदिक दवाओं का उपयोग इसकेलिए न करें। मेरे लिए नहीं तो कम से कम भगवान धनवन्तरी के लिए ऐसे नाटकों को तुरंत बंद कर दें बड़ी कृपा होगी।

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव