कड़वी सच्चाई

गरीबों के आँगन में एक बार फिर से चुनावी चौसर जारी है कोई भड़का रहा है तो कोई लालच दिखा रहा है। खबर आ रही है की अब सब्सिडी नकद बीपीएल कार्डधारियों के बैंक खातों  में सीधे ट्रांसफर हो  जाएगा । इसतरह हर गरीब परिवार को लगभग 3 से 4 हजार रुपए हर माह मिलेगा।योजना का लाभ भी 1 जनवरी 2013 से मिलाना शुरू हो जायेगी। समाचार तो अच्छा है मगर अब ज़रा इसके सरोकारों पर के नजर डाल लें ? गरीबों को अब अपाहिज बनाने और नई  पीढी को 50 वर्ष पीछे ले जायेगी ये योजना। अच्छा होता सरकार कि सरकार इसी पैसे से मेडिकल या फिर इंजीनियरिंग  कॉलेज खोल देती। जिसमें गरीबों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती। गरीबों को हाथ का काम सिखाया जाता अच्छी तकनीक हस्तांतरित की जाती। मगर सरकार को तो वोट चाहिए थे न ! इसलिए उसने जोरदार दांव भाजपा के सर पर दे मारा। भगवान ही जाने ये लोग देश को किस और ले जा रहे हैं?

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव