मेरी कीमत

मुझसे किसी ने पूछा की इतनी उम्र निकल गई क्या कमाया ? वो आदमी काफी पैसे वाला है मगर कैसे पैसे बनाए ए बताने की जरूरत नहीं है। ऊपर से ताव ये की तुम्हारे जैसे आदमी को खड़े-खड़े खरीदने की हिम्मत रखता हूँ। मुझे उसके बचपने पर हंसी आ गई वो देखने लगा गोया मैं कोई पागल हूँ मगर उसे क्या मालूम कि --
मैं एक फ़कीर के होठों की मुस्कराहट हूँ ! किसी से भी  अदा नहीं होती !!

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव