China ka sattaa pariwartan aur bharat ki chainta

चीन में सत्ता परिवर्तन की जो आ रही हैं उनसे साफ़ जाहिर होता है कि भारत को घेरने के उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आनेवाला। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव हु चिनथाओ ने स्पष्ट कर दिया कि आनेवाले समय में उनका देश सामरिक प्रतिरक्षा को विकसित
करने से नहीं चूकने वाला। ऐसे में उसकी मंशा साफ़ तौर पर समझ में आ जाती है।अब भारत को भी अपनी सामरिक तैयारियों में तेजी लाने की जरूरत है। इससे एक ओर जहां इस महाद्वीप में सैन्य साजो-सामानों का बड़ा बाजार तैयार होगा, वहीं हमारी सीमाओं पर भी खतरा बढेगा।चीन के जे-31 जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों की काट हमारे डीआरडी ओ के पास आरा जैसे स्वचालित लड़ाकू विमान हैं जो रडार को चकमा देने का माद्दा रखते हैं। जरूरत है तो सिर्फ उनके उत्पादन को शुरू करने की। तो अब इसको तेजी से किया जाए ताकि हमारे देशवासी निर्भय होकर जनगनमन गायें!

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव