गणित और इतिहास के अध्यापक का झगड़ा

कटाक्ष-

निखट्टू
एक शाला में गणित और इतिहास के अध्यापकों में हो गया झगड़ा, वो भी हल्का नहीं तगड़ा। इतिहास के गुरूजी जोर से फुफकारे ज्यादा तीन-पांच मत करो नहीं तो इतिहास को तुम नहीं जानते। हम महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, वीर शिवाजी, अकबर बादशाह और शेरशाह सूरी की सेनाएं निकाल कर तुम्हारे खिलाफ खड़ी कर दूंगा। इसके बाद देखता हूं कि तुम हमारा क्या बिगाड़ लोगे? गणित के अध्यापक ने मुस्कराते हुए कहा गुरुजी आप अपना रक्तचाप नाहक बढ़ा रहे हो। ये हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। सुनते ही इतिहास के गुरुजी का पारा सातवें आसमान पर चला गया बिगड़ कर बोले आप इतनी बड़ी सेनाओं का क्या बिगाड़ लोगे?
गणित के गुरूजी ने कहा कुछ नहीं बस मंझले कोष्टक में रखकर शून्य से गुणा कर दूंगा। सुनते ही इतिहास के गुरुजी वहां से सरक लिए। ऐसे ही सियासत के ढेरों गुरूजी आजकल पत्रकारिता के गुरुओं के पीछे पड़े हैं। उनको पत्रकारिता का गणित नहीं पता कि कब मंझले कोष्टक में रखकर शून्य से गुणा कर देंगे पता भी नहीं चलेगा। चलिए आपको अब इस झगड़े का राज तो बता दिया अब मैं भी सरक लेता हूं... तो कल तक के लिए जय...जय।

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव