सुरक्षा का इम्तहान और देसी श्वान


 जऱा सा तौर -तरीकों में हेर -फेर करो , तुम्हारे हाथ में कालर हो आस्तीन नहीं ।


देसी श्वानों के अत्याचार से नगर निगम वाले परेशान हैं। हर साल सैकड़ों लोगों को ऐसे ही श्वान काट लेते हैं। जिनको रैबीज का इंजेक् शन लगवाने के लिए अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ता है। तो वहीं निगम ने तो बाकायदा डॉग कैचर दस्ता भी बना दिया है। तो ऐसे चिकित्सकों की भी नियुक्ति की गई है जो श्वानों का स्टेरलाइज भी कर रहे हैं। सारे श्वान खराब हैं ऐसा नहीं है, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आवास के सुरक्षा दस्ते में तैनात देसी नस्ल की श्वान जिमी को देखकर ऐसा कौन सा आदमी होगा जिसका सीना गर्व से चौड़ा नहीं हो जाएगा। देसी नस्ल की इस मादा श्वान को विस्फोटकों को तलाशने में महारत हासिल है।  एक ओर जहां जगदलपुर जैसी जगहों पर सुरक्षा बलों के पास मेलानोइस नस्ल के महंगे श्वानों का दस्ता है, जिनकी देखरेख और दवाओं पर लाखों रुपए का खर्च आता है तो वहीं जिमी जैसे श्वानों पर इतना खर्च नहीं करना पड़ता है। ये कहने में कोई संकोच नहीं है कि जिन मेलानोइस श्वानों की बस्तर में ड्यूटी लगाई गई है, जितना उनके सिर्फ खाने पर खर्च होता है, उतने में तो कई देसी श्वानों को प्रशिक्षित किया जा सकता है। इनके साथ अच्छी बात ये होगी कि इनको बस्तर में गर्मी के मौसम में काम करने में भी कोई खास परेशानी नहीं होगी। इनको लाने और ले जाने के लिए एयरकंडीशन गाडिय़ों की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। ये कूलर में ही आसानी से गुजारा कर लेंगे। तो वहीं इनकी खुराक भी इन श्वानों से ज्यादा नहीं होती। अलबत्ता इनको प्रशिक्षित करने में थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में हमारी सरकार को चाहिए कि स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ कर उनको ऐसे ही प्रशिक्षण देकर अगर बस्तर में जाने वाली फोर्स के साथ भेजा जाए तो इसके अच्छे परिणाम नजर आएंगे। इससे एक ओर जहां बस्तर में नक्सलियों पर हमारे जवानों को बढ़त मिलेगी, वहीं गलियों में श्वानों की संख्या घटेगी। इससे कम लोग श्वानों के काटे जाने के शिकार बनेंगे। इसके अलावा गलियां मोहल्ले स्वच्छ भी रहेंगे।
देसी का दम भी लोगों को पता चल जाएगा। इसलिए सरकार को चाहिए कि वो ऐसे श्वानों की तादाद और ज्यादा बढ़ाए ताकि हमारे सुरक्षा बलों के पास हथियारों के साथ ही साथ एक दक्ष श्वान भी हो। ऐसे में जो चूक कभी-कभार मौके पर हो जाया करती है उसकी संभावना ही खत्म हो जाए।

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव