Posts
Showing posts from December, 2016
हाशिए पर जाते नेता जी
- Get link
- X
- Other Apps
यूपी में आया सियासी भूचाल, अखिलेश की ढाल बन गया। तो वहीं अब रामगोपाल का कद भी बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही साथ नेताजी यानि मुलायम ङ्क्षसह यादव सियासी हाशिए पर जाते दिख रहे हैं। अखिलेश यादव ने एक ओर जहां अपने सियासी रणकौशल का परिचय देते हुए समझौते के तौर पर 207 विधायकों की सूची मुलायम सिंह के हाथों में सौंपी। तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने तीन सूत्रीय मांगें भी रख दीं। इसमें सबसे पहली मांग ही है कि अखिलेश को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए, और मुलायम सिंह यादव पार्टी के संरक्षक बने रहेंगे। खबर है कि अखिलेश की ये मांगें मान ली गई हैं। उनका निलंबन भी रद्द कर दिया गया है। ऐसे में अमर सिंह की वो वाणी अब सत्य साबित होगी कि बेटा करेगा राज और बाप वन को जाएगा। उधर राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी में बैठी भाजपा के मंसूबों पर भी पानी फिर गया है। अखिलेश और रामगोपाल का कद बढ़ा और ये भी संदेश जाएगा कि अखिलेश ही पार्टी का चेहरा होंगे। इसका फायदा ये भी हो सकता है कि अगले चुनाव में समाजवादी पार्टी केंद्र की भाजपा सरकार को चुनाव में करारी टक्कर देगी। सियासी गलियारों के जानकारों का मानना है कि ये...
न फुलस्टॉप न कॉमा, जारी है यूपी में सियासी ड्रामा
- Get link
- X
- Other Apps
आजम खान सपा का झगडा सुलझाने की कोशिश में कामयाब रहे और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने साथ लेकर मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचे। इन दोनों के साथ अबु आज़मी भी थे। अखिलेश यादव ने सुलह की शर्तों के साथ 207 विधायकों की लिस्ट मुलायम सिंह को सौंपीं। इस बैठक में मुलायम ने शिवपाल यादव को भी बुलाया गया था। तो वहीं विधायकों की बैठक में भावुक हुए अखिलेश यादव रो पड़े और उन्होंने कहा कि वो पिता से अलग नहीं हैं। तो वही अपने सियासी कौशल का परिचय देते हुए तीन शर्तें रख दीं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक न फुल स्टॉप न कॉमा जारी था यूपी का हाईप्रोफाइल सियासी ड्रामा। सुलह की शर्तों के साथ अखिलेश ने मुलायम को थ माई अपने समर्थक 207 विधायकों की लिस्ट, संरक्षक बनाकर हाशिए पर ले जाने की तैयारी लखनऊ/ नई दिल्ली। अबू आज़मी ने दिया बड़ा बयान- मुलायम सिंह को लेकर सपा नेता अबु आजमी ने दिया बड़ा बयान, कहा- उनके साथ सब दलाल जमा हो गए हैं, सब गलत राय दे रहे हैं। ये हैं सुलह के 3 फार्मूले- मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के बीच सुलह के तीन फॉर्मूले सामने आए हैं। पहला- अमर सिंह को पार्टी से नि...
11 दिनों तक पेड़ से लटकाकर रखा मासूम का शव-
- Get link
- X
- Other Apps
मौताणे का होता रहा इंतजार,पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार- फ्लैग उदयपुर। साल 2016 के जाते-जाते राजस्थान से एक ऐसी ख़बर सामने आयी है जिसने मानवता को झकझोक कर रख दिया है। राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा इलाके के बडली गांव में एक मासूम बच्चे के शव के साथ ऐसा अमानवीय कार्य किया गया कि देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। 11 दिनों तक अंतिम संस्कार का इंतजार करती रही लाश- यहां एक बच्चे की लाश पिछले 11 दिनों तक अंतिम संस्कार के इंतजार में पेड़ पर लटकी है। दरअसल, यह मासूम बच्चा राहुल अपने माता-पिता के साथ गुजरात में एक मृत्युभोज में शामिल होने गया था। उस दौरान एक कार से हुए हादसे में बच्चे की मौत हो गई वहीं, उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी जिनका चिकित्सालय में इलाज जारी है। बच्चे के शव को पेड़ से बांधकर रखा गया इस हादसे के बाद बच्चे के परिजन और समाज के लोगों ने गुजरात के खैराज थाने में मामला दर्ज कराकर शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद आदिवासी इलाके की कुप्रथा मौताणे के चलते राहुल के शव को समाज के लोगों ने एक खाट से बांधकर जमीन से दस फीट ऊपर पेड़ पर बांध दिया। बच्चे के शव को मौताण...
Front and Last page of Hamari Sarkar of 30th December 16
- Get link
- X
- Other Apps
लापरवाही ने मचाई तबाही
- Get link
- X
- Other Apps
झारखंड के लालमिट्टी इलाके की गोड्डा कोयला खदान अचानक धंस गई। इसमें सात लोगों की मौत हुई और 60 से ज्यादा लोग अभी भी फंसे हुए हैं। स्थानीय विधायक का दावा है कि उसने ईसीएल प्रशासन को इसकी सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा था। मगर प्रबंधन ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया। बार-बार की लापरवाही एक ही बार भारी पड़ गई। इतने सारे लोगों का जीवन संकट में पड़ गया। अगर समय रहते कोशिश की गई होती तो शायद इस दुर्घटना को टाला जा सकता था। आश्चर्य की बात है कि अभी भी प्रबंधन को इस बात का कोई भान नहीं है कि कितने लोग वहां फंसे हैं और कितने वाहन? इससे उनकी गैरजिम्मेदारियों का पता साफ-साफ चल जाता है। बार-बार खदानों की सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल की जाती रहती है। यहां तो लगता है सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल भी लंबे अरसे से नहीं किया गया था। सुनकर अजीब लगता है कि खदान में कौन आया और कौन गया इसका कोई सटीक आंकड़ा प्रबंधन के पास नहीं है? इससे तो ये भी जाहिर होता है कि खदान के गेट से मनमाने ढंग से कोयले से लदे वाहनों का परिवहन जाता रहा होगा? जो प्रबंधन अपने उत्पादों की सुरक्षा नहीं कर सकता तो वो भला अपने कर्मचारियों का कितना ध...
मिलाजुला रहा महाबंद, सौ कांग्रेसी नेता गिरफ्तार
- Get link
- X
- Other Apps
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के विरो ध में प्रदेश बंद करवाने निकले कांग्रेस के सौ से ज्यादा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तो वहीं राज्य के तमाम जिलों में इसका मिलाजुला असर देखने को मिला। पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कांग्रेस का महाबंद कोई व्यापक असर नहीं छोड़ पाया। कांग्रेस भवन को पुलिस ने घेरा, कांकेर में विधायक शंकर धुर्वा गिरफ्तार रायपुर। पुलिस ने घेरा कांग्रेस भवन- इसके साथ ही पुलिस ने कांग्रेस भवन को घेरे रखा है। शास्त्री बाजार को गांधीवादी तरीके से बंद कराने निकले लोगों के रोक लिया गया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने महात्मा गांधी की तस्वीर को उनसे छीनकर फाड़ डाला। विकास उपाध्याय को सेंट्रल जेल के अंदर बंद किया गया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन अंग्रेजी हुकुमत की तरह बर्ताव कर रहा है। कांकेर- शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी के 52वें दिन कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान किया। इसको लेकर पूरा कांकेर शहर बंद रहा। यहां दुकानें नहीं खुलीं। सिवाय भाजपाईयों के किसी दूसरे व्...
झारखंड में धंसी खदान, 7 की गई जान 60 ज्यादा फंसे
- Get link
- X
- Other Apps
झारखंड के गोड्डा जिले में ईसीएल के भोड़ाय ओपन माइंस में हुए हादसे के कारण खदान में फंसे सात लोगों की लाशें निकाली गई हैं। खदान के अंदर 60 से ज़्यादा लोग फंसे हैं। बीती रात 8 बजे ईसीएल की राजमहल परियोजना के लालमटिया में लैंडस्लाइड के कारण दो दर्जन से अधिक गाडिय़ां और कई लोग मिट्टी में दब गए थे। रात के अंधेरे और घने कोहरे के कारण वहां राहत का काम शुरू करने में 12 घंटे लग गए। इनमें से अधिकतर बिहार और उत्तर प्रदेश से यहां काम करने आए मजदूर और ड्राइवर हैं। मरने वालों में एक झारखंड, एक उत्तर प्रदेश और बाकी बिहार के हैं। हादसे के 12 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंची। अभी राहत और बचाव का काम शुरू करने की कोशिशें की जा रही हैं। झारखंड सरकार ने मृतकों के लिए दो-दो लाख रुपए और घायलों के लिए 25 हज़ार रुपए के मुआवज़े की घोषणा की है। राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को मौके पर भेजा गया है। रांची । प्रधानमंत्री ने जताया दु:ख- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि उन्होंने झारखंड के ...
सपा में टिकटों की लिस्ट का ट्विस्ट
- Get link
- X
- Other Apps
लखनऊ। समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर अखिलेश, मुलायम और शिवपाल यादव में फूट पड़ गई है। 32 घंटों में इन तीन लोगों की तरफ से तीन लिस्ट जारी की गईं। सबसे पहले मुलायम ने बुधवार दोपहर 3 बजे 403 विधानसभा सीटों में से 325 कैंडिडेट्स का ऐलान किया। उसके 30 घंटे बाद गुरुवार रात 9 बजे अखिलेश ने 235 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की। इसके ठीक 2 घंटे बाद शिवपाल यादव ने 68 कैंडिडेट्स की एक और लिस्ट जारी कर दी। सपा ने अब तक 393 कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए हैं। अखिलेश ने 171 तो मुलायम ने 176 सिटिंग एमएलए को टिकट दिया है। मुलायम के 176 सिटिंग एमएलए की लिस्ट में अखिलेश ने काटे 31 नाम। क्या है पूरा मामला- - सपा ने अब तक 3 बार में (सबसे पहले 176, फिर 149 और अब 68 कैंडिडेट्स) के नामों की घोषणा की। कुल 393 कैंडिडेट्स में 206 सिटिंग एमएलए और 187 नए चेहरे हैं। वहीं, दूसरी तरफ गुरुवार देर शाम अखिलेश की ओर से जारी की गई 235 की लिस्ट में 171 सिटिंग एमएलए और 64 वो नए चेहरे हैं, जो पिछली बार नहीं जीते थे। माना जा रहा है कि ये नेता सपा से अलग चुनाव लड़ेंगे। बची हुई सीटों के लिए भी सीएम जल्द...
- Get link
- X
- Other Apps
नोटबंदी की मार और माता-पिता को खो चुका एक लाचार बार-बार लगा रहा है यही गुहार कि मुझे भी पढ़ा दो सरकार। जी हां कांकेर के धुर नक्सलवाद प्रभावति कोयलीबेड़ा की ग्राम पंचायत मायापुर का रहने वाला 5वीं का छात्र अभिजीत कुछ ऐसी ही गुहार हर किसी से लगाता दिखाई देता है। रविवार को मजदूरी करके अपने हफ्ते भर के खाने का इंतजाम करता है और उसके बाद पढ़ाई कर रहा है। ऐसे में शिक्षा के अधिकार की बात करने वाली सरकार क्या उस बच्चे को उसका ह$क दिलवा पाएगी? शिक्षा के अधिकार पर प्रशासनिक चुप्पी बरकरार कांकेर। क्या है पूरा मामला- जिले के अतिसंवेदनशील कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत मायापुर का, जहां एक छात्र पांचवीं की पढ़ाई कर रहा है। इस छात्र के सर पर हाथ रखने वाले माता -पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। 5 साल पहले छात्र अभिजीत के माता- पिता का देहांत हो गया। उसके बाद से यह छात्र अकेला घर में रहकर साथ ही मजदूरी करते हुए पढ़ाई कर रहा है। इस छात्र की मार्मिक दशा को देखने और सुनने वाला कोई नहीं हैं। सबसे खास बात यह है कि यह छात्र छुट्टी के दिन रविवार को मजदूरी करने...
एक अनाथ की गुहार, मुझे भी पढ़ा दो सरकार
- Get link
- X
- Other Apps
नोटबंदी की मार और माता-पिता को खो चुका एक लाचार बार-बार लगा रहा है यही गुहार कि मुझे भी पढ़ा दो सरकार। जी हां कांकेर के धुर नक्सलवाद प्रभावति कोयलीबेड़ा की ग्राम पंचायत मायापुर का रहने वाला 5वीं का छात्र अभिजीत कुछ ऐसी ही गुहार हर किसी से लगाता दिखाई देता है। रविवार को मजदूरी करके अपने हफ्ते भर के खाने का इंतजाम करता है और उसके बाद पढ़ाई कर रहा है। ऐसे में शिक्षा के अधिकार की बात करने वाली सरकार क्या उस बच्चे को उसका ह$क दिलवा पाएगी? शिक्षा के अधिकार पर प्रशासनिक चुप्पी बरकरार कांकेर। क्या है पूरा मामला- जिले के अतिसंवेदनशील कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत मायापुर का, जहां एक छात्र पांचवीं की पढ़ाई कर रहा है। इस छात्र के सर पर हाथ रखने वाले माता -पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। 5 साल पहले छात्र अभिजीत के माता- पिता का देहांत हो गया। उसके बाद से यह छात्र अकेला घर में रहकर साथ ही मजदूरी करते हुए पढ़ाई कर रहा है। इस छात्र की मार्मिक दशा को देखने और सुनने वाला कोई नहीं हैं। सबसे खास बात यह है कि यह छात्र छुट्टी के दिन रविवार को मजदूरी करने...
Front and Last page of Hamari Sarkar of 29 th December 16
- Get link
- X
- Other Apps
ठेकेदारों ने झपटा महानदी पर बनने वाला रपटा
- Get link
- X
- Other Apps
प्रतापपुर-अंबिकापुर व्हाया खडग़वां मार्ग पर महानदी पर बने पुल के बह जाने के बाद कोयले के परिवहन को जारी रखने के लिए यहां बनाया जा रहा है रपटा। निविदा के नियम कायदे को ठेंगा दिखाकर 3 करोड़ की लागत से बनने वाले रपटे पर यहां के नेता और ठेकेदार झपटे। आर्डर मिलते ही उसका निर्माण इस तरह किया जा रहा है कि वो एक बारिश भी कायदे से नहीं झेल पाएगा। इस गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। यहां ठेका किसी और ने लिया है तो काम कोई और करवा रहा है। अधिकारी -कर्मचारी भी उन्हीं की पीठ थपथपा रहे हैं। ऐसे में सवाल तो यही है कि ऐसा रपटा आखिर बनवाया ही क्यों जा रहा है? लगता है कि तीन बारिश भी नहीं झेल पाएगा 3 करोड़ का रपटा प्रतापपुर । क्या है पूरा मामला- प्रतापपुर अम्बिकापुर व्हाया खडग़वां मार्ग में केरता के पास महानदी पर करीब अ_ारह वर्ष पूर्व बना विशाल पुल पिछली बारिश में बह गया । इसके बाद यह मार्ग पूरी तरह से बन्द हो गया था । इससे आम लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पुल के बहने के बाद इस मार्ग से होने वाला कोल परिवहन भी बन...
होटल और घर में घुसा कोयला लोड ट्रक
- Get link
- X
- Other Apps
रघुनाश थाना क्षेत्र के पास बुधवार की रात दस बजे एक कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर हलवाई के होटल में जा घुसा। इस हादसे में ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक फरार होने में कामयाब हो गया। वाड्रफनगर। कैसे हुआ हादसा- रघुनाश थाना के समीप होटल व्यवसायी विनय हलवाई के दुकान में अनियंत्रित कोयले से लोड ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 3393 घर मेें जा घुसा। इससे घर पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गया तथा ट्रक का क्लीनर नगेश कुमार पिता अजय कुमार निवासी केशारी वाड्रफनगर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई , वहीं ट्रक का चालक दुर्घटना के बाद से फरार है। पुलिस द्वारा ट्रक चालक के विरुद्द धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्द कर लिया है। ट्रक कमरडीहा वाड्रफनगर के कुंजन पटेल का बताया जा रहा है। अत्यधिक रहता है यातायात का दबाव- जानकारी के मुताबिक इन दिनो रात्रि मे वाड्रफनगर बंलगी रोज होते हुए बैढन प्लांट मे भारी मात्रा मे ट्रकों का संचालन किया जा रहा है। इस रोड से बलंगी से मध्यप्रदेश की सीमा तक की सडक ग्रामीण सडक है। जिस पर भारी वाहनो का प्रवेश निषेध है। लेकिन सेटिंग से इन सडकों पर ट्रकों का परि...
Front and Last page of Hamari Sarkar of 27th December 16
- Get link
- X
- Other Apps
मिलावट का मार्केट
- Get link
- X
- Other Apps
छत्तीसगढ़ को मिलावट का गढ़ बनाकर आम आदमी की जिंदगी को खतरे में डालना कुछ लोगों की फितरत बनती जा रही है। शासन-प्रशासन इन पर कार्रवाई करने की बजाय मूकदर्शक बना रहता है। जब तक कोई बड़ा हादसा न हो इनकी नींद ही नहीं खुलती? पता नहीं कौन सी निद्रा में सोते हैं? खुद सरकारी अधिकारियों ने दबी जुबान से ये माना है कि बाजार में बिकने वाली 65 प्रतिशत सामग्री मिलावटी है। इन देशद्रोहियों ने तो दवाओं तक को नहीं बख्शा। हल्दी, धनिया, मिची के पाउडर से लेकर दवाओं तक में मिलावट धड़ल्ले से की जा रही है। तो वहीं बाजारों में चीन के नकली अंडे और पत्तागोभी आ जाने से इसमें और भी ईजाफा हुआ है। राज्य का खाद्य एवं औषधि विभाग तमाशबीन बना बैठा है। इनकी वजह से न जाने कितने ही लोगों की जान जा रही है। तो वहीं लाखों लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ रहा है। जिम्मेदार महज कुछ रुपयों के बल पर ऐश कर रहे हैं। अगर कभी विभाग ने दबाव में आकर कार्रवाई भी की तो उसके शिकंजे में कोई न कोई निर्दोष ही फंसता है। सरकार ने विभाग तो बना दिया और वो विभाग पुरानी राजधानी से नई राजधानी भाग गया। यहां मिलावटखोर अपना साम्राज्य कायम कर ...
बेईमान हुए विमान, मुस्तैदी से बची सैकड़ों की जान
- Get link
- X
- Other Apps
- देश के दिल दिल्ली के एयरपोर्ट पर जहां इंडिगो और स्पाइसजेट के विमान आमने-सामने आ गए तो वहीं गोवा के हंसा हवाईअड्डे पर जेट का विमान भी बेईमान हो गया। वो ऐसा फिसला कि 360 डिग्री घूम गया। नौसैनिकों और कर्मचारियों की मुस्तैदी से तमाम लोगों की जान बच गई। दोनों ही घटनाओं के जांच के आदेश डीजीसीए ने दे दिए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस और स्पाइसजेट के विमान आमने सामने आए तो गोवा में फिसला हवाई जहाज नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दो विमान आपस में टकराने से बच गए हैं। जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस और स्पाइसजेट के विमान आपस में टकराने से बच गए। जानकारी के अनुसार यात्रियों को उतारने के बाद टैक्सीवे की ओर इंडिगो का विमान जा रहा था तभी उसके सामने टेकऑफ के लिए जा रहा स्पाइस जेट का विमान आ गया। बता दें कि इंडिगो की फ़्लाइट कुछ देर पहले ही लखनऊ से दिल्ली आई थी। इस विमान में क्रू समेत विमान में 176 यात्री सवार थे। मामले का संज्ञान लेते हुए डीजीसीए ने जांच के आदेश दे दिए हैं। रनवे पर फिसलकर 360 डिग्री घूमा, 15 यात्री जख्...
दिल्ली में जारी है ऑपरेशन लवली नोज
- Get link
- X
- Other Apps
किसी भी आतंकी चुनौती को नाकाम करने में सक्षम ढ्ढञ्जक्चक्क की क्रैक ्य-9 यूनिट्स नई दिल्ली। इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ढ्ढञ्जक्चक्क) की ओर से गणतंत्र दिवस परेड पर आतंकवादियों की किसी भी चुनौती को नाकाम करने के लिए ऑपरेशन लवली नोज तैयार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से ढ्ढञ्जक्चक्क के क्रैक ्य-9 यूनिट्स की मांग की है। दिल्ली पुलिस की ओर से ये अंर्जेट मांग 14 दिसंबर को सभी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की उच्चस्तरीय बैठक के बाद की गई। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा का जायजा लेने के लिए हुई बैठक में आंतकवादियों की चुनौती को लेकर मिले सभी इनपुट्स पर गौर किया गया। इसका ये निष्कर्ष निकला कि आतंकवाद से जुड़ा खतरा शीर्ष पर है। इनपुट्स के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा जैसे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों ने स्लीपर सेल्स को नए सिरे से सक्रिय किया है जिससे कि इस बार गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर आतंकी घटना को अंजाम दिया जा सके। इन्हीं सब हालात में ऑपरेशन लवली नोज को लॉन्च किया गया है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इ...
बसपा के बैंक खाते में 104 करोड़ की माया
- Get link
- X
- Other Apps
बसपा की सुप्रीमों माया की पार्टी बसपा के खाते में 104 करोड़ का धन कहां से आया? ईडी विभाग भी नहीं समझ पाया। तो वहीं उनके भाई आनंद के खाते में भी करोड़ों का निकला माल। दिल्ली के करोल बाग में ईडी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार को छापा मार कर इस रकम का खुलासा किया है। ऐसे में सवाल तो यही है कि जब आम जनता की जेबें टटोली जा सकती हैं तो फिर बड़ी पार्टियों और राजनेताओं और अफसरों की क्यों नहीं? भाई आनंद के खाते में भी 1.43 करोड़, बेनामी संपत्ति की चल रही है जांच नई दिल्ली। क्या है पूरा मामला- दिल्ली के करोल बाग में ईडी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार की सुबह छापेमारी की। यह छापेमारी देर शाम तक चलती रही। ईडी को यूनियन बैंक की शाखा में दो ऐसे बैंक खाते मिले जिसमें करोड़ों रुपये जमा किए गए थे। उसमें एक खाता मायावती के भाई आनंद के नाम था जिसमें ईडी को एक करोड़ 43 लाख रुपए मिले। साथ ही दूसरा खाता बहुजन समाज पार्टी के नाम पर था जिसमें ईडी को लगभग 104 करोड़ रुपये मिले। संदिग्ध खाते आयकर विभाग के हवाले - इन दोनों खातों में रकम 8 नवंबर यानी नोट बंदी के बाद जमा ...
रायपुर के बाजार में चीन के अंडे, मिलावट के नए हथकंडे
- Get link
- X
- Other Apps
राजधानी में मिलावटखोरों ने नोटबंदी की मार से बिगड़े बाजार में मिलावटखोरी के नए -नए ईजाद किए हैं हथकंडे। भारतीय बाजार में बिक रहे हैं चाइना मेड अंडे। इन्हीं से बनाया जा रहा है आमलेट,एगरोल खाते ही करेगा स्वास्थ्य का डब्बागोल। राज्य के खाद्य विभाग ने दिए हैं जांच के आदेश, और नकली अंड़े खाए जा रहा है प्रदेश। बाजारों में धड़ल्ले से बिक रही चाइनामेड पत्तागोभी। इसको खाने से जा सकती है इंसान की जान... इसलिए हो जाएं सावधान...! भारत पर चाइना का अंडा अटैक, यहां बिक रहे हैं रासायनिक अंडे और पत्तागोभी रायपुर। कैसे बनता है नकली अंडा- इसके लिए चीन के मिलावटखोरों ने कुछ केमिकल्स का काम्बिनेशन बनाया हुआ है। इसमें प्लास्टर ऑफ पेरिस, मोम, और कुछ दूसरे हानिकारक रसायनों को बड़ी सफाई से मिलाया जाता है। इसके बाद उसी से नकली अंडा बनाया जाता है। तो वहीं गर्म पानी में एक केमिकल को छोड़ते ही वो सफेदरंग की एक बड़ी सी पत्ती का आकार ले लेता है। इसी पर हरा रंग डाल दिया जाता है। उस गुनगुने पानी में इस रंग को वो पत्ता बड़ी तेजी से सोख लेता है। इसके बाद इसको पत्तागोभी की शक्ल दे दी जाती है। जा...
Fronat and Last page of Hamari Sarkar of 26th December 16
- Get link
- X
- Other Apps
हथियारों का बढ़ता बाजार
- Get link
- X
- Other Apps
दुनिया महाविनाशक हथियारों का जख़ीरा जमा करने में लगी है। कुछ राष्ट्र खुद बना रहे हैं तो कुछ अपने काम भर का माल रखकर बाकी दूसरों को बेंच कर कमाई करने में लगे हैं। आतंकवाद पर आक्रमण के बहाने इनका प्रदर्शन भी खुलकर किया जा रहा है। पहले ये एकाधिकार सिर्फ अमेरिका के पास था, मगर अब इसमें रूस भी शामिल हो चला है। इधर चीन भी इन्हीं के साथ मिलकर कुछेक देशों को पटाने में लगा है। भारत को भी मजबूरन अपने हथियारों के भण्डार में बढोत्तरी करनी पड़ रही है। इसी क्रम में आज उसने उड़ीसा के व्हीलर द्वीप से अग्रि-5 का सफल परीक्षण किया। ये मिसाइल एक टन का परमाणु अस्त्र अपने साथ ले जाने में सक्षम बताई जाती है। इसकी रफ्तार ढाई किलोमीटर प्रति सेकेंड होगी। पांच हजार किलोमीटर से ज्यादा रेंज की इस मिसाइल को लेकर चीन और पाकिस्तान के कान पहले से ही खड़े हैं। चीन अपनी सुरक्षा के लिए रूस से एस-400 सिस्टम खरीद रहा है। मिसाइल सुरक्षा के मामले में इसको दुनिया में बेजोड़ माना गया है। तो वहीं भारत ने इसकी काट रखने वाले राफेल विमानों का सौदा फ्रांस से करके इसको चुनौती दी है। राफेल के दो स्क्वाड्रन हमारी वायुसेनाओं को जल्दी ...
नक्सलवाद पर कसी सुरक्षा बलों ने नकेल
- Get link
- X
- Other Apps
-प्रदेश में 2016 का पूरा साल सुरक्षाबलों के नाम रहा। यहां बस्तर संभाग के सातों जिलों में हुई 186 मुठभेड़ों में 134 नक्सलियों को मार गिराया गया। इसके अलावा 877 को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ही आंकड़ों पर आत्मसमर्पण के आंकड़े बढ़े हैं। इस साल कुल 1195 नक्सलियों ने पुलिस के सामने अपने हथियार डाले। ये जानकारी पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई है। इस दौरान माओवादियों की मांद में घुसकर उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर हमारे सुरक्षाबलों के जांबाजों ने जमकर विस्फोटकों की बरामदगी भी कराई है। ...................................................................................... 134 का एंकाउंटर और 12 सौ ने किया सरेंडर सुकमा। बीजापुर में सबसे अधिक मुठभेड़ बीजापुर जिले में इस साल कुल 55 मुठभेड़ें हुई। जबकि सबसे कम मुठभेड़ बस्तर व कांकेर जिले में 12 हुई। इसके अलावा दंतेवाड़ा में 21, नारायणपुर में 27, कोण्डागांव में 13 और सुकमा जिले में कुल 46 मुठभेड़ों में पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ। 134 नक्सलियों की मौत सुकमा जिले में एक जनवरी से लेकर अब तक कुल 41 माओवादियों को ढेर किया गया है। वह...
जगदलपुर की गीता ने जीता मोदी का मन
- Get link
- X
- Other Apps
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी में तमाम खर्चे और चर्चे को दरकिनार करते हुए नक्सलियों से लोहा लेने वाली दंतेवाड़ा की सहायक आरक्षक गीता बिहारी ने महज एक हजार रुपए में शादी कर मिसाल कायम की। इस बहादुर बेटी ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों को महज चाय-और नाश्ता कराया। आरक्षक गीता ने बताया कि वे अपने देश के प्रधामंत्री की नोटबंदी का समर्थन कर रही हैं। इतनी सादगी से हुई इस शादी की इलाके में जमकर चर्चा हो रही है। महज 1 हजार रुपए में इस पुलिस वाली ने रचाई शादी जगदलपुर। क्या है पूरा मामला- दंतेवाड़ा की सहायक आरक्षक गीता बिहारी का विवाह हैदराबाद में नर्सिंग की कोर्स कर रहे जगदलपुर निवासी अमित ध्रुव से हुआ। नवदंपति का कहना है कि वे भी धूमधाम से शादी रचाना चाहते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेस निर्णय और बैंक से अधिक राशि न मिलने से सादगी भरी शादी का निर्णय लिया। कितना हुआ खर्च- विवाह समारोह में शामिल लोगों ने जोड़े को आशीर्वाद के साथ उपहार तो दिया। लेकिन पार्टी के रूप में केवल चाय-नाश्ता ही उपलब्ध था। नाश्ते पर करीब 500, जयमाला में 200 रुपये, 51 रुपये का प्...
आधी दुनिया तक पहुंचेगी अग्रि-पांच की आंच
- Get link
- X
- Other Apps
- भारत ने अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्रि-5 का चौथा परीक्षण आज उड़ीसा के व्हीलर आइलैंड से किया। इसकी मारक क्षमता 5 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा है। ये अपने साथ एक टन का परमाणु अस्त्र ले जा सकती है। इसकी भयावहता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि ये 2.5 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से अपने लक्ष्य पर झपटती है, और बिना किसी चूक के उसको तबाह कर देती है। इसको लेकर पहले से ही चीन और पाकिस्तान जैसे प्रतिद्वंदी सहमे हुए हैं। चीन हो या पाक मिनटों में होगा खा$क, 20 मिनट में बीजिंग स्वाहा नई दिल्ली। आखिर क्यों खतरनाक है अग्नि-5 मिसाइल डीआरडीओ ने 4 साल में इस मिसाइल को बनाया, जिसमें करीब 50 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस मिसाइल का वजन 50 टन और इसकी लंबाई 17.5 मीटर है। यह एक टन का परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। सिर्फ 20 मिनट में यह मिसाइल 5,000 किमी की दूरी तय कर सकती है। चीन और यूरोप के सभी ठिकाने इस मिसाइल की पहुंच में है। अग्नि-5 दुश्मनों के सैटेलाइट नष्ट करने में भी उपयोगी है। इससे पहले तीन बार इस मिसाइल का दो बार परीक्षण किया जा चुका है। इस परीक्षण के बाद स्ट्रेटज...
Front and Last page of Hamari Sarkar of 25th December 16
- Get link
- X
- Other Apps
खूंटी में बंधी सरकारी नाव और नक्सलियों का ताव
- Get link
- X
- Other Apps
गीदम ब्लॉक के इंद्रावती नदीपार में बसे ग्रामीणों की सुविधा के लिये प्रशासन ने बोट तो मुहैया करा दिया, लेकिन ये कश्ती अब तक खूंटे से बंधी है। क्योंकि नक्सलियों ने ताव में आकर धमकी दी है कि कोई भी व्यक्ति बोट को हाथ लगाया तो इसका अंजाम बुरा होगा, लिहाजा ग्रामीण अब भी डोंगियों के सहारे नदी पार कर रहे हैं। ऐसे में सवाल तो यही है कि अगर सरकार इनको सुरक्षा नहीं मुहैय्या करवा पाती तो फिर ये सुविधा किस काम की ? दंतेवाड़ा। अभी भी डोंगी के सहारे जिंदगी- दरअसल, एक अरसे से इंद्रावती नदीपार बसे ग्रामीण अपनी सुविधा के लिये प्रशासन से बोट की मांग कर रहे थे, पिछले महीने सीएम द्वारा ये बोट पंचायत को सौंपी गयी थी और बोट संचालन की जिम्मेदारी भी ग्रामीणों को ही दी गयी थी। पहले दिन बोट तो बोट में सवार होकर ग्रामीणों ने नदी में दिन भर विहार किया, लेकिन शाम ढलते ही नक्सलियों ने बोट को खूंटे से बांध दिया, तब से किसी की हिम्मत नहीं हुई की बोट को खूंटे से खोल के नदी में उतार दे। पुल को लेकर भी नक्सली संगठन नाराज- वहीं एक ग्रामीण ने बताया कि कोडऩार घाट पर अक्टूबर महीने में पुल की मांग को लेकर जो बैठक बुलाई गय...
ठंड में बच्चों को नंगे पैर दौड़ाया गया मैराथन
- Get link
- X
- Other Apps
खेल में भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका नज़ारा स्टेडियम ग्राउन्ड सोनतराई से सूरजपुर रोड़ पर आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में देखने को मिला। जहां तमाम सरकारी अधिकारी लगे थे इसकी सफलता का श्रेय लेने की होड़ में। तो वहीं जूता नहीं दिखा अधिकांश बच्चों के गोड़ में। यानि कड़कड़ाती ठंड में बच्चों को नंगे पांव मैराथन दौड़ाया गया। ऐसे में सवाल तो यही है कि जो खेल विभाग बच्चों के साथ ऐसा मजाक कर सकता है तो वो फिर भला क्या नहीं कर सकता? कडकडाती ठंड मे आयोजित मैराथन दौड़ मे बच्चो को नंगे पांव दौडायाज्. दर्शक बने रहे अधिकारी अम्बिकापुर। सरपंच ने दिखाई हरी झंडी- उदयपुर के ग्राम पंचायत सोनतराई के सरपंच नवल सिंह ने हरी झंडी दिखा कर मैराथन दौड़ का शुभारम्भ किया। कौन -कौन रहा विजेता- मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में ग्राम सोनतराई की मानमती, एवं पुरुष वर्ग में खरसुरा के धनेश्वर सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागियों महिला वर्ग में क्रमश: उर्मिला, फूलमती, भुनेश्वरी सिंह, पूनम, संगीता, अवीता, सीमा, बिन्दू, संजू ...
काल के कपाल पर लिखने वाले अटल
- Get link
- X
- Other Apps
हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं। जैसी कालजयी रचनाओं के रचनाकार, पत्रकार और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज 92वां जन्म दिन है। अपनी ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा और दिलकश आवाज के कारण आज भी वे पूरी दुनिया के दिलों पर राज करते हैं। मगर आज वही अटल बिहारी मौन हैं, नियति ने उनके साथ ऐसा मजाक किया कि जिस व्यक्ति की आवाज की सारी दुनिया कायल थी। उस आवाज ने ही उनका साथ छोड़ दिया। वो कई सालों से बीमार हैं और बिस्तर पर पड़े हैं, सिर्फ इशारों इशारों में बात करते हैं। पेश है उनके जीवन से जुड़ी तमाम वे बातें जिन्हें आप जानना चाहते हैं नई दिल्ली। ग्वालियर में हुआ था जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में शिंदे की छावनी की तंग गलियों में गिरिजाघर की घंटी ने जैसे ही क्रिसमस यानी 25 दिसंबर शुरू होने की घंटी बजाई तभी कमलसिंह के बाग में एक छोटे से घर में किलकारी सुनाई दी। ये किलकारी थी अटल बिहारी वाजपेयी की और ये घर था पंडित कृष्ण बिहारी वाजपेयी का। मां कृष्णा की अटल सातवीं संतान थे। तीन बहनें, तीन भाई। अटल बिहारी वाजपेयी की संजीदगी क...
अक्खड़ और फक्कड़ अटल
- Get link
- X
- Other Apps
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का आज 92वां जन्म दिन है। उम्र के इस पड़ाव में भी वे इशारों-इशारों में बातें करते हैं। उनकी जिस दिलकश आवाज की दुनिया दीवानी थी, उसने उनका साथ छोड़ दिया है। अटल जी देश के एक ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिनका आज भी पूरी दुनिया सम्मान करती है। कालजयी कविताओं के रचयिता और प्रखर वक्ता अक्खड़ और फक्कड़ मिज़ाजी ही उनकी पहचान हुआ करती थी। एक बार संसद में स्तीफा दे देने का फैसला करने के बाद वे तीर की तरह निकले और राष्ट्रपति को स्तीफा सौंपकर ही दम लिया। ये जिद भी कहीं न कहीं उनको राजनीति में स्थापित करती है। जहां कुर्सी के लिए लोग पता नहीं क्या-क्या करने को तैयार रहते हैं। भंग और चाट के विशेष प्रेमी रहे अटल जी। उनकी एक खासियत ये भी रही कि वे जल्दी किसी को भूलते नहीं । कोलकाता के चित्तरंजन एवेन्यू पर चाट बेंचने वाले को भी उन्होंने दिल्ली बुलाया और उससे भी पूरे सम्मान से मिले। अटल जी वास्तव में अटल ही थे। एक बार ठान लिया कि परमाणु परीक्षण करना है तो फिर कर ही डाला। अमेरिका समेत पूरा विश्व चीखता-चिल्लाता और आंखें तरेरता रह गया। देश की जनता को अपने उन्ही...
Front and Last page of Hamari Sarkar of 24th December 16
- Get link
- X
- Other Apps
21 टन पुराने नोटों को ले जा रहे ट्रक का कटा चलान
- Get link
- X
- Other Apps
रायपुर में यातायात पुलिस ने एक ओव्हर लोडेड ट्रक का चालान काट दिया। तलाशी के दौरान पुलिस की आंखे ये देखकर फटी की फटी रह गईं कि उस ट्रक में 21 टन 5सौ और एक हजार के नोटों के बंडल भरे पड़े हैं। इसको भारतीय रिजर्व बैंक ने किराए पर लिया था। ये भिलाई से नागपुर जा रहा था। बाद में 30 हजार का जुर्माना वसूलने के बाद इसको छोड़ दिया गया। रायपुर। क्या है पूरा मामला- दरअसल चलन से बाहर किए गए 500 और 1000 रुपए के नोटों के बंडल लादकर छत्तीसगढ़ के भिलाई से नागपुर जा रहे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किराये पर लिये गये एक कंटेनर ट्रक का क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा इसलिए चालान काट दिया गया क्योंकि उसमें क्षमता से अधिक बंडल लादे गए थे। ट्रक को गोंडिया जिले में देवरी सीमा नाके पर रोक लिया गया। क्या कहते हैं आरटीओ के अधिकारी- आरटीओ के एक अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई मंगलवार रात की गई और ड्राइवर से 30,000 रुपए जुर्माना वसूला गया। गोंडिया जिले के उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विजयन चव्हाण ने मीडिया को बताया, ''कंटेनर की क्षमता 16 टन भार लादने की थी, लेकिन हमने पाया कि यह 21 टन भार ले जा ...
नोटबंदी की मंदी से त्रस्त राजमिस्त्री दंपति ने पिया जहर
- Get link
- X
- Other Apps
-नोटबंदी से छाई मंदी से पिछले एक महीने से बेरोजगार राजमिस्त्री दंपति ने जहर खाकर खुद$कुशी कर ली। इसमें पति की तो मौत हो गई मगर पत्नी का इलाज मेकॉज में जारी है। पूरे इलाके में दु:ख का माहौल है। जगदलपुर । क्या है पूरा मामला- सुकमा जिले के तोंगपाल थानांर्तगत ग्राम मारेंगा के कानापारा निवासी राजमिस्त्री रामधर पिता चन्नू कश्यप जाति गोंड (27) ने एक महीने से काम नहीं मिलने और आर्थिक तंगी से निराश होकर बुधवार शाम अपनी पत्नी रीना (22) के साथ जहर खा लिया। इस घटना में रामधर की मौत हो गई है। वहीं रीना का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। नोटबंदी से बस्तर में आत्महत्या करने की यह पहली घटना है। मेकॉज में इलाज करवा रही रामधर की पत्नी रीना का कहना है कि नोटबंदी के चलते उसके पति को पिछले एक महीना से काम नहीं मिल रहा था, जिससे वह काफी निराश था। बुधवार शाम चार बजे वह काले रंग का जहर लेकर घर आया और अपनी परेशानी बताते हुए मुझसे अपने साथ आत्महत्या करने की बात कही। जिसे मैं टाल नहीं सकी और दोनों ने जहर पी लिया। कुछ देर बाद बेहोश हो गए। होश आया तो अपने को मेकॉज में पाया। बुधवार को तोंगपाल स्वास्थ्य के...
पेशन के टेंशन में टीचर्स की नींद हराम
- Get link
- X
- Other Apps
नोटबंदी और बाजार की मंदी के बाद भी ये गंदी व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी के जिन अध्यापकों ने पूरा जीवन खपाकर तमाम अधिकारी और कर्मचारी बनाए। वे ही अब शिक्षकों की पेंशन देने में आनाकानी करते हैं। इसी के टेंशन में टीचर्स की नींद हराम हो गई है। उनको दवाओं तक के पैसों के लिए सोचना पड़ रहा है। इससे भी दु:खद बात तो ये है कि मुख्यमंत्री से लेकर शिक्षा मंत्री तक से गुहार लगाने के बाद भी इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में सवाल तो यही उठता है कि क्या यही है गुरू को भगवान मानने की असलियत? सामने आई गुरू को गोविंद मानने वालों की असलियत, रायपुर। क्या है पूरा मामला- ताउम्र छात्रों का भविष्य गढऩे वाले इन शिक्षकों को, उम्र के इस पड़ाव पर अब अपनी ही जि़ंदगी अंधेरे में दिखायी दे रही है। चेहरे में झुर्रियों के साथ ये प्रदेश के उन अनुदान प्राप्त स्कूलों से रिटायर्ड शिक्षक हैं, जिन्हें ना तो पेंशन मिल रही है और ना ही ग्रेच्चुटी का फायदा। रिटायर होने के बाद शिक्षकों के पास घर चलाने और इलाज करवाने तक के पैसे नहीं हैं। सीएम से लेकर शिक्षामंत्री तक के लगा चुके चक्...