खेल में भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका नज़ारा स्टेडियम ग्राउन्ड सोनतराई से सूरजपुर रोड़ पर आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में देखने को मिला। जहां तमाम सरकारी अधिकारी लगे थे इसकी सफलता का श्रेय लेने की होड़ में। तो वहीं जूता नहीं दिखा अधिकांश बच्चों के गोड़ में। यानि कड़कड़ाती ठंड में बच्चों को नंगे पांव मैराथन दौड़ाया गया। ऐसे में सवाल तो यही है कि जो खेल विभाग बच्चों के साथ ऐसा मजाक कर सकता है तो वो फिर भला क्या नहीं कर सकता? कडकडाती ठंड मे आयोजित मैराथन दौड़ मे बच्चो को नंगे पांव दौडायाज्. दर्शक बने रहे अधिकारी अम्बिकापुर। सरपंच ने दिखाई हरी झंडी- उदयपुर के ग्राम पंचायत सोनतराई के सरपंच नवल सिंह ने हरी झंडी दिखा कर मैराथन दौड़ का शुभारम्भ किया। कौन -कौन रहा विजेता- मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में ग्राम सोनतराई की मानमती, एवं पुरुष वर्ग में खरसुरा के धनेश्वर सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागियों महिला वर्ग में क्रमश: उर्मिला, फूलमती, भुनेश्वरी सिंह, पूनम, संगीता, अवीता, सीमा, बिन्दू, संजू ...