धान के बोनस में 24 लाख का गबन, जुर्म दर्ज




कलेक्टर की जांच टीम ने की कार्यवाही..2013-14 में फर्जी अहरण का मामला


अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के धौरपुर कोपरेटिव बैंक शाखा में वर्ष 2013-14 में किसानों को मिलने वाली बोनस की राशि को फर्जी तरीके से आहरण कर गबन करने का आरोप लगा था। अम्बिकापुर के गांधीनगर निवासी अवधेश मिंज ने शिकायत की थी।
क्या है पूरा मामला-
को -ऑपरेटिव बैंक की धौरपुर शाखा में किसानों के बोनस का फर्जी तरीके से गबन किया गया है। जिस पर सरगुजा कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर सूर्य किरण अग्रवाल व उमेश पटेल को जांच सौंपी थी। वहीं जांच अधिकारियों की जांच में धौरपुर को ऑपरेटिव बैंक के तात्कालिक ब्रांच मैनेजर अजीत सिंह, बैंक कर्मी बचन राम शांडिल्य व गोविन्द सिंह के द्वारा धान बोनस का चौबीस लाख नब्बे हजार सात सौ अस्सी रुपये का फर्जी तरीके से आहरण कर गबन करना पाया है ।  दोषियों के विरुद्ध धौरपुर थाने में मामला भी दर्ज करा दिया गया है।
वर्जन-
 किसानों के धान बोनस की रकम में गबन की शिकायत प्रशासन द्वारा प्राप्त हुई है जिस पर तीन आरोपी अजीत सिंह, बचन राम शांडिल्य और गोविन्द सिंह के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में अभी कुछ कागजात जुटाने बाकी है इस वजह से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है कागजी कार्यावाही पूर्ण होते ही आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।

जे. केरकेट्टा
 थाना प्रभारी धौरपुर
--------------------------------------------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव