बेटी को अस्पताल में छोड़ कर भागे मां-बाप..!




प्रबंधन ने पुलिस को दी सूचना, पता और मोबाइल भी निकला फर्जी
अम्बिकापुर। स्थानीय मेडिकल कालेज में फर्जी नाम-पता और मोबाइल नंबर दर्ज करवाकर अपनी नवजात बेटी को भर्ती करवा कर उसके मां -बाप फरार हो गए। नवजात बच्ची का इलाज अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में चल रहा है।  अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब तफ्तीश की तो नवजात के माता-पिता द्वारा दिया दिया पता भी फर्जी निकला। ऐसे में सवाल तो यही उठता है कि आखिर वो कौन लोग थे जो अपने लख़्ते जि़गर को इस हालत में अस्पाताल में छोड़कर भाग गए? क्या ऐसे ही बचेगी बेटी?

क्या है पूरा माज़रा-
जानकारी के अनुसार घर में प्रसव होने की बात कहते हुये 11 दिसम्बर के दिन एक दम्पत्ति सद्दाम एवं रूबिना ने अपनी नवजात बच्ची को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। नवजात होने के कारण उसका उपचार शिशु गहन चिकित्सा इकाई में चल रहा था। दम्पत्ति ने अस्पताल में अपना पता अम्बिकापुर.सिलफिली लिखवाया था। नवजात को दाखिल करने के बाद माता.-पिता अस्पताल से फरार हो गये। छ: दिनों तक  नवजात बच्ची के किसी भी परिजनों के सामने नहीं आने की स्थिति में वहां के नर्सो ने शनिवार को अस्पताल प्रबंधन व पुलिस को इसकी जानकारी दी। प्रबंधन की जानकारी पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू किया तो पता चला कि सिलफिली ग्राम में सद्दाम व रूबिना नामक कोई भी व्यक्ति नहीं है। दम्पत्ति के द्वारा जो मोबाईल नम्बर लिखवाया गया था वह भी फर्जी निकला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
--------------------------------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव