खेलते-खेलते खौलते पानी में जा गिरे दो भाई,
कोरबा। जिले के बाकीं मोगरा थाना क्षेत्र के गजरा बस्ती में मंगलवार को दो मासूम सगे भाई खौलते पानी में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने इलाज के लिए दोनों बच्चों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।
कैसे हुआ हादसा-
जानकारी के अनुसार, खौलते हुए पानी से झुलसे बच्चों की पहचान लोकेश (07 साल) और लखेश्वर (04 साल) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब घर में एक बर्तन में पानी उबल रहा था।
घटना के वक्त दोनों बच्चे लोकेश और लखेश्वर दोनों पास में ही खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों उबलते पानी के बर्तन से जा टकराए, जिसके बाद उबलता पानी दोनों बच्चों के शरीर पर गिर गया जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।
बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर के अनुसार, दोनों बच्चे करीब 15 फीसदी जल गए हैं, फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
----------------------------------------------------------------------------------------------
Comments