चालक की लापरवाही से क्रेन गिरी 15 फिट नीचे..रेल लाइन बाधित



   


कोरिया । चिरमिरी स्थित एन सी एच पी लाइन क्रमांक-1 मे क्रेन क्रमांक,ष्. द्द.16.श्व 1633, सुबह 8:43 पर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी लेकिन इस घटना में किसी भी प्रकार की जन हानि की खबर नहीं है। चिरमिरी स्टेशन में चल रहे निर्माण में लगी क्रेन ही दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, वहीं ठेकेदार द्वारा आनन-फानन मे क्रेन को निकलने की कवायद दिखी। क्रेन 15 फिट ऊपर से लुढ़कती हुई सीधे पटरी पर आ गयी, जिससे रेल लाइन के ऊपर लगा हाई टेंशन तार टूट जाने से रेल आवागमन बाधित हुआ। इस तरह की लापरवाही आये दिन हो रही है , यदि कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती तो इस का जवाब दार कौन होता? चूंकि मामला रेलवे स्टेशन मे ही घटित हुआ, जहां पर यात्रियों का आना- जाना लगा रहता है। इस तरह की लापरवाही पर क्या कार्यवाही होती है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। या विभाग इस पर भी लीपा पोती कर सारा जिम्मा चालक पर मढ़ कर अपनी सफाई देने की योजना पर अमल करेगा।
वर्जन-
लाइन की मरम्मत करवाई जा रही है। तथा इसकी सूचना हमारे द्वारा अधिकारियों को प्रेषित कर दी गयी है।
प्रकाश तिग्गा
 मुख्य स्टेशन प्रबंधक
 चिरिमिरी


-----------------------------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव