नक्सलवाद पर कसी सुरक्षा बलों ने नकेल


-प्रदेश में 2016 का पूरा साल सुरक्षाबलों के नाम रहा। यहां बस्तर संभाग के सातों जिलों में हुई 186 मुठभेड़ों में  134 नक्सलियों को मार गिराया गया। इसके अलावा 877 को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ही आंकड़ों पर आत्मसमर्पण के आंकड़े बढ़े हैं। इस साल कुल 1195 नक्सलियों ने पुलिस के सामने अपने हथियार डाले। ये जानकारी पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई है। इस दौरान माओवादियों की मांद में घुसकर उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर हमारे सुरक्षाबलों के जांबाजों ने जमकर विस्फोटकों की बरामदगी भी कराई है।

......................................................................................
134 का एंकाउंटर और 12 सौ ने किया सरेंडर
सुकमा।
बीजापुर में सबसे अधिक मुठभेड़
बीजापुर जिले में इस साल कुल 55 मुठभेड़ें हुई। जबकि सबसे कम मुठभेड़ बस्तर व कांकेर जिले में 12 हुई। इसके अलावा दंतेवाड़ा में 21, नारायणपुर में 27, कोण्डागांव में 13 और सुकमा जिले में कुल 46 मुठभेड़ों में पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ।

134 नक्सलियों की मौत
सुकमा जिले में एक जनवरी से लेकर अब तक कुल 41 माओवादियों को ढेर किया गया है। वहीं, दूसरे स्थान पर बीजापुर जिला 36 के आंकड़े के साथ रहा। कांकेर में सबसे कम 3 नक्सली ही मारे जा सके। जबकि बस्तर जिले में 11, दंतेवाड़ा में 18, नारायणपुर में 17, कोण्डागांव में 8 नक्सलियों को हलाक किया गया।

सुकमा में 334 नक्सली गिरफ्तार-
साल 2016 में सुकमा जिले की पुलिस और सुरक्षा बलों ने कुल 334 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। वहीं, बीजापुर में 225, बस्तर जिले में 39, दंतेवाड़ा में 35, कांकेर में 92, नारायणपुर में 59, कोण्डागांव में 33 नक्सलियों को सुरक्षा बलों और जिला बल की संयुक्त पार्टी ने हिरासत में लिया।

नक्सलियों का आत्मसमर्पण-
1 जनवरी 2016 से लेकर अब तक बड़े पैमाने पर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इसमें बस्तर जिला सबसे आगे रहा और यहां 391 नक्सलियों ने अपने हथियार डाले। इसके बाद नारायणपुर में 298, सुकमा में 259, बीजापुर में 108, नारायणपुर में 100, कांकेर में 25 तथा दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 14 ने समर्पण किया।



बस्तर में मिली सर्वाधिक आईईडी-
नक्सलियों के कैम्प को ध्वस्त करने में बस्तर, कोण्डागांव व सुकमा जिले पीछे रहे। वहीं कांकेर में 2, बीजापुर, दंतेवाड़ा व नारायणपुर में एक-एक नक्सली कैम्प ध्वस्त करने में पुलिस को सफलता मिली। इसके साथ ही बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, कोण्डागांव व सुकमा में क्रमशरू 27, 21, 21, 57, 42, 18, 62 हथियार, 30, 47, 19, 46, 15, 26, 83 आईईडी, 1691, 323, 13, 51, 3, 24, 59 डेटोनेटर, 32, 119, 140, 154, 210, 46, 40 कारतूस बरामद किया गया।

डेढ़ सौ किलो विस्फोटक बरामद
बस्तर जिले में अमोनियम नाईट्रेट की सबसे बड़ी और एकमात्र खेप में डेढ़ सौ किलोग्राम विस्फोटक पुलिस ने बरामद किया। इसके अलावा कुल 1944 जिलेटिन रॉड बस्तर जिले में, 35 दंतेवाड़ा तथा 2 सुकमा जिले से बरामद की गयी।
--------------------------------------------------------------------------------------------




Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव