कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत 4 घायल



कांकेर। भानुप्रतापुर के करमोती के पास देर रात एक टाटा सफारी कार पेड़ से टकरा गई, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। घालयों को गंभीर हालत में इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। कार में सवार सभी लोग केशकाल के निवासी और कांग्रेस नेता अमीन मेनन के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा-
जानकारी के मुताबिक हादसा रात एक बजे हुआ। कार में सवार लोग महाराष्ट्र  के वर्धा से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी सम्बलपुर के पास ड्राइवर कार से संतुलन खो बैठा और वह सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घना में हनीफ चिश्ती की पत्नी, अब्दुल मुसा की पत्नी और ड्राइवर नेमी नायक की मौत हो गई। वहीं हनीफ चिश्ती उनके पुत्र-पुत्री और अब्दुल मुसा घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायलों को कार के बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को इसकी सूचना दी।

--------------------------------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव