राष्ट्रपति ने कोरिया के स्काउट पुष्पराज को किया सम्मानित
कोरिया । राष्ट्रपति भवन में हुए एक समारोह में प्रसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने छत्तीसगढ के कोरिया के स्काउट पुष्पराज सिंह को सम्मानित किया। ये जानकारी राष्ट्रपति भवन के जानकार सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि
2-12-2016 से 6-12-2016 तक हरियाणा गतपुरी में एक स्काउट-गाइड रैली आयोजित की गई। इसमें कोरिया जिले के स्काउट पुष्पराज सिंह सम्मिलित हुए जिन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश का नेतृत्व किया। उनके अद्भुत कौशल और अदम्य साहस को देखते हुए उनको राष्ट्रपति ने सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ के साथ कोरिया जिला अद्भुत गर्व का अनुभव कर रहा है । कलेक्टर कोरिया एस.प्रकाश ,ष्ठश्वह्र राकेश पाण्डेय,्रस्ह्रष्ट शैलेन्द्र मिश्रा सर,जिला मुख़्य आयुक्त पंकज गुप्ता जी,जिला परिषद अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी जी,ष्ठह्रष्ट एम.आर.पाल ष्ठञ्जष्ट शान्तनु कुर्रे एवम् स्काउट परिवार कोरिया पुष्पराज को बहुत बहुत बधाई प्रेषित कर रहा है ॥
पुष्पराज सिंह ने कहा कि , मैं और मेरे परिवार व ्र.स्.ह्र.ष्ट. शैलेन्द्र मिश्रा का धन्यवाद करता हूँ जिनके मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से मेरा यह सपना सच हुआ।
-------------------------------------------------------------------------------
Comments