सपा में टिकटों की लिस्ट का ट्विस्ट



 लखनऊ।  समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर अखिलेश, मुलायम और शिवपाल यादव में फूट पड़ गई है। 32 घंटों में इन तीन लोगों की तरफ से तीन लिस्ट जारी की गईं। सबसे पहले मुलायम ने बुधवार दोपहर 3 बजे 403 विधानसभा सीटों में से 325 कैंडिडेट्स का ऐलान किया। उसके 30 घंटे बाद गुरुवार रात 9 बजे अखिलेश ने 235 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की। इसके ठीक 2 घंटे बाद शिवपाल यादव ने 68 कैंडिडेट्स की एक और लिस्ट जारी कर दी। सपा ने अब तक 393 कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए हैं। अखिलेश ने 171 तो मुलायम ने 176 सिटिंग एमएलए को टिकट दिया है। मुलायम के 176 सिटिंग एमएलए की लिस्ट में अखिलेश ने काटे 31 नाम।

क्या है पूरा मामला-
- सपा ने अब तक 3 बार में (सबसे पहले 176, फिर 149 और अब 68 कैंडिडेट्स) के नामों की घोषणा की।  कुल 393 कैंडिडेट्स में 206 सिटिंग एमएलए और 187 नए चेहरे हैं।  वहीं, दूसरी तरफ गुरुवार देर शाम अखिलेश की ओर से जारी की गई 235 की लिस्ट में 171 सिटिंग एमएलए और 64 वो नए चेहरे हैं, जो पिछली बार नहीं जीते थे।  माना जा रहा है कि ये नेता सपा से अलग चुनाव लड़ेंगे। बची हुई सीटों के लिए भी सीएम जल्द अपने उम्मीदवारों का एलान करेंगे।  अखिलेश ने मुलायम के 176 सिटिंग एमएलए की लिस्ट से 31 नाम काट दिए हैं।   सीएम की लिस्ट में अतीक अहमद, अमनमणि, सिग्बातुल्लाह और गायत्री प्रजापति जैसे नेताओं के नाम शामिल नहीं हैं।
अलग सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश के कैंडिडेट्स-
 सूत्रों ने  बताया कि अखिलेश यादव के कैंडिडेट्स अलग-अलग सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं। अखिलेश अपने कैंडिडेट्स के लिए कैम्पेन भी कर सकते हैं।  इससे पहले, मुलायम ने बुधवार दोपहर 3 बजे 325 कैंडिडेट्स का एलान किया था। इस लिस्ट में अपने करीबियों की अनदेखी से अखिलेश यादव नाराज हो गए।  करीब 30 घंटे गुरुवार रात 9 बजे अखिलेश ने अपने 235 कैंडिडेट्स का एलान कर दिया।  इसके बाद रात साढ़े दस बजे शिवपाल यादव मुलायम से मिलने उनके घर पहुंचे।
अखिलेश की लिस्ट से इन और आउट कैंडिडेट्स-
- करीबी पवन पांडेय, अरविंद सिंह गोप, राम गोविंद चौधरी, अभिषेक मिश्रा इन हुए।  मुलायम की लिस्ट में शामिल अमनमणि त्रिपाठी और अतीक अहमद आउट हुए।
आगे अब 3 संभावनाएं-
1- मुलायम और अखिलेश की लिस्ट में 76 नाम अलग हैं। हालांकि, ज्यादातर मामलों में सभी सीटों पर जातियां एक जैसी ही हैं।
- ऐसे में, मुलायम सिंह थोड़े नरम पड़ सकते हैं। संभव है, कुछ दिन बाद दोनों लिस्ट मिलाकर कॉमन लिस्ट जारी कर दी जाए।
2- टकराव ज्यादा बढ़ा तो शिवपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी से सस्पेंड भी कर सकते हैं।
- अगर ऐसा हुआ तो सपा दो हिस्सों में बंट सकती है। अखिलेश नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं।
3- अखिलेश की लिस्ट को नॉमिनेशन के वक्त शिवपाल चुनौती दे सकते हैं। लिस्ट पार्टी अध्यक्ष की ही मान्य होती है, क्योंकि नामांकन के समय फॉर्म बी देने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष का होता है।
- मुलायम राजी हुए तो तो अखिलेश की लिस्ट रद्द हो सकती है। ऐसे में, अखिलेश अपने लोगों को बतौर निर्दलीय मैदान में बने रहने को कह सकते हैं।
सपा में फिर दरार की 10 अहम बातें
1- मुलायम ने किया 325 कैंडिडेट्स का ऐलान
- बुधवार को भाई शिवपाल यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
- 325 कैंडिडेट्स की लिस्ट में 149 नए चेहरे हैं। 176 मौजूदा एमएलए हैं।
2-  मुलायम की पीसी में मौजूद नहीं थे अखिलेश
- जिस वक्त मुलायम सिंह यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैंडिडेट्स के नामों का एलान कर रहे थे, अखिलेश वहां मौजूद नहीं थे।
- अखिलेश बुधवार को मुलायम की पीसी के वक्त बुंदेलखंड के दौरे पर थे।
3-  मुलायम की लिस्ट में शिवपाल का खेमा हावी
- मुलायम सिंह यादव की लिस्ट में 325 उम्मीदवारों में 108 ऐसे हैं, जो अखिलेश को पसंद नहीं हैं।
- इस लिस्ट में शिवपाल की पसंद के 164 नेताओं को टिकट मिला।
4-  शिवपाल के 85 और अखिलेश के सिर्फ 24 करीबी
- मुलायम की लिस्ट में 149 नए चेहरे हैं। इनमें मुलायम के करीबी 40, शिवपाल के 85 और अखिलेश के 24 हैं।
- 176 मौजूदा एमएलए में से मुलायम के करीबी 48, शिवपाल के 79 और अखिलेश के 32 करीबी शामिल हैं।
- आजम खान के 5, धर्मेंद्र यादव के 6, रामगोपाल के 2 और बेनी प्रसाद वर्मा के 4 करीबी शामिल हैं।
5- सर्वे के बाद मुलायम को दी थी अखिलेश ने एक लिस्ट
- पार्टी सूत्रों ने बताया कि अखिलेश ने मुलायम सिंह को 403 कैंडिडेट्स की लिस्ट सौंपी थी।  ये लिस्ट सर्वे के आधार पर तैयार की गई थी। इसमें नॉन परफॉर्मिंग मिनिस्टर्स और विधायकों के टिकट काट दिए गए थे।
- मुलायम और अखिलेश की लिस्ट में करीब 108 नाम कॉमन नहीं थे।
6- शिवपाल ने कहा सीएम चुनाव के बाद तय होगा
- शिवपाल पहले ही 175 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर चुके थे। इसके बाद शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि टिकट का बंटवारा जीत के आधार पर होगा।
- शिवपाल ने कहा, टिकट बंटवारे का फैसला नेताजी ही करेंगे। सीएम चुनाव के बाद तय किया जाएगा।
7-  अखिलेश ने शिवपाल के करीबियों को हटाया
- अखिलेश ने बुधवार देर रात हाउसिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की वाइस प्रेसिडेंट सुरभि शुक्ला को बर्खास्त कर दिया। उन्हें शिवपाल का करीबी माना जाता है।
- सुरभि के पति संदीप को सुल्तानपुर की सदर विधानसभा सीट से टिकट मिला है। संदीप मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन में एडवाइजर थे। उन्हें भी सीएम ने बर्खास्त कर दिया।
- बता दें कि अखिलेश के खास एमएलए अरुण वर्मा का टिकट काटकर संदीप को दिया गया।
8- समर्थकों के साथ अखिलेश ने की अहम बैठक
- मुलायम की कैंडिडेट्स लिस्ट से असंतुष्ट अखिलेश ने गुरुवार को समर्थकों के साथ मीटिंग की।
9-  अखिलेश की मीटिंग में 40 एमएलए थे
- अखिलेश की मीटिंग में करीब 40 विधायक मौजूद थे। इसके बाद अखिलेश ने अपनी लिस्ट जारी करने का प्लान बनाया।
10-  अखिलेश समर्थक गोप बोले अमर सिंह ने कटवाया टिकट
- गुरुवार को अखिलेश समर्थक मंत्रियों में एक अरविंद सिंह गोप ने कहा कि उनका टिकट अमर सिंह और बेनी प्रसाद वर्मा ने कटवाया है।
 ----------------------------------------------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

पुनर्मूषको भव

कलियुगी कपूत का असली रंग

बातन हाथी पाइए बातन हाथी पांव